Advertisment

Swara Bhasker Wedding Reception: फहद के साथ ससुराल पहुंची स्वरा ! वलिमा ने पाकिस्तान के लहंगे में लगाए चार चांद, तस्वीरें आई सामने

मायके में शादी के फंक्शन के बाद ससुराल पहुंची है। जहां दिल्ली में ग्रैंड रिस्पेशन के बाद बरेली में फहद के साथ वलिमा भी होस्ट किया।

author-image
Bansal News
Swara Bhasker Wedding Reception: फहद के साथ ससुराल पहुंची स्वरा ! वलिमा ने पाकिस्तान के लहंगे में लगाए चार चांद, तस्वीरें आई सामने

Swara Bhasker Wedding Reception: बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी और रिसेप्शन को लेकर बिजी है तो वहीं पर मायके में शादी के फंक्शन के बाद ससुराल पहुंची है। जहां दिल्ली में ग्रैंड रिस्पेशन के बाद बरेली में फहद के साथ वलिमा भी होस्ट किया. इस दौरान एक्ट्रेस पाकिस्तान से आया लहंगा पहने वे खुबसूरत नजर आ रही है।

Advertisment

रविवार को रिजॉर्ट में हुआ वलिमा

आपको बताते चलें कि, स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी का जश्न जारी है. रविवार को न्यूली वेड कपल ने बरेली में द ग्रांड निर्वाना रिजॉर्ट में वलिमा पार्टी रखी थी जिसमें राजनीतिक गलियारे से कई नेताओं ने शिरकत की थी। इसमें ही स्वरा ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पाकिस्तानी डिजाइन का क्रीम कलर का लहंगा पहना था जिस पर काफी हैवी एम्ब्रायडरी का काम हुआ था. स्वरा ने नोज रिंग और माथा पट्टी, हार और बड़े झुमकों के साथ अपने वालिमा लुक को कंपलीट किया था. वहीं उनके शौहर फहद ने व्हाइट शेरवानी के साथ गोल्डन कुर्ता और दुप्पटा लिया हुआ था।

ImageImage

विदाई का वीडियो हुआ वायरल 

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मायके से ससुराल गई है जहां पर विदाई के दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल और रोती -बिलखती नजर आई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं पर शादी के फंक्शन की बात की जाए तो, दिल्ली वाले रिसेप्शन में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मल्टी कलर लहंगा पहना था और मांग टीका और हैवी हार के साथ अपना लुक कंपलीट किया था. वहीं उनके मियां फहद ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी।

https://twitter.com/i/status/1637378984303550464

स्वरा भास्कर Swara Bhasker fahad ahmad Swara Bhaskar Fahad Ahmad Valima Swara Bhaskar Valima Swara Bhaskar Valima in Bareilly फहद अहमद स्वरा भास्कर वलिमा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें