Swara Bhasker Wedding Reception: बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी और रिसेप्शन को लेकर बिजी है तो वहीं पर मायके में शादी के फंक्शन के बाद ससुराल पहुंची है। जहां दिल्ली में ग्रैंड रिस्पेशन के बाद बरेली में फहद के साथ वलिमा भी होस्ट किया. इस दौरान एक्ट्रेस पाकिस्तान से आया लहंगा पहने वे खुबसूरत नजर आ रही है।
रविवार को रिजॉर्ट में हुआ वलिमा
आपको बताते चलें कि, स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी का जश्न जारी है. रविवार को न्यूली वेड कपल ने बरेली में द ग्रांड निर्वाना रिजॉर्ट में वलिमा पार्टी रखी थी जिसमें राजनीतिक गलियारे से कई नेताओं ने शिरकत की थी। इसमें ही स्वरा ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पाकिस्तानी डिजाइन का क्रीम कलर का लहंगा पहना था जिस पर काफी हैवी एम्ब्रायडरी का काम हुआ था. स्वरा ने नोज रिंग और माथा पट्टी, हार और बड़े झुमकों के साथ अपने वालिमा लुक को कंपलीट किया था. वहीं उनके शौहर फहद ने व्हाइट शेरवानी के साथ गोल्डन कुर्ता और दुप्पटा लिया हुआ था।
विदाई का वीडियो हुआ वायरल
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मायके से ससुराल गई है जहां पर विदाई के दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल और रोती -बिलखती नजर आई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं पर शादी के फंक्शन की बात की जाए तो, दिल्ली वाले रिसेप्शन में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मल्टी कलर लहंगा पहना था और मांग टीका और हैवी हार के साथ अपना लुक कंपलीट किया था. वहीं उनके मियां फहद ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी।
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 19, 2023