मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और घर पर ही पृथक-वास में हैं। भास्कर (33) ने ट्वीट किया कि वह और उनके परिवार के सदस्यों में पांच जनवरी से ही लक्षण थे और वे पृथक रह रहे थे। भास्कर ने कहा, ‘‘ हेली कोविड। अभी आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट मिली और मैं संक्रमित हूं। पृथक-वास में हूं। बुखार, सिरदर्द और स्वाद न आने जैसे लक्षण है। मैंने टीके की दोनों खुराक ली है, उम्मीद करती हूं जल्दी इससे उबर जाऊं…सभी सुरक्षित रहें।’’
अभिनेत्री ने एक बयान में उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह किया। भास्कर ने कहा, ‘‘ मैं पूरी एहतियात बरत रही हूं। मैंने पिछले एक सप्ताह के दौरान मेरे सम्पर्क में आए लोगों को बता दिया है, लेकिन अगर कोई और भी मेरे सम्पर्क में आया हो तो कृपया जांच कराएं। दो मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।’’ बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 20,181 नए मामले सामने आ आए , जबकि चार मरीजों की मौत हो गई ।