Swara Bhasker Mother: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar) से जुड़ी खबर सामने आई है जहां पर एक्ट्रेस मां बन गई है उन्होंने नन्ही बिटिया को जन्म दिया है। बताते चलें, एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी डेज को लेकर काफी चर्चा में थी।बताते चलें, कपल ने बेटी का नाम राबिया रखा है।
इस साल मार्च में रचाई थी शादी
आपको बताते चलें, मार्च के महीने में स्वरा भास्कर ने फहद के साथ शादी रचा ली थी जिसे लेकर फैंस काफी चौंक गए थे। स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद समाजवादी पार्टी के नेता हैं और स्टूडेंट पॉलिटिक्स में भी काफी सक्रिय रहे हैं। वहीं पर बताया जा रहा है कि, स्वरा और फहद की मुलाकात एक रैली के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए. रैली के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी की थी।
शादी के बाद हुई थी ट्रोल
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस को शादी के बाद काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। यहां पर ट्रोलर्स ने यह भी कहा कि, स्वरा भास्कर ने प्रेग्नेंट होने के बाद शादी रचाई है. हालांकि स्वरा भास्कर ने इन सभी आरोपों को खारिज किया था,कुछ समय बाद स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी।
ये भी पढ़ें
Ease My Trip: “गोल्डन भारत ट्रैवल सेल” में पाइए ट्रैवल पैकेज में अविश्वसनीय छूट
Swara Bhasker gave birth to daughter, Swara Bhasker became parant, Swara Bhasker become mother, Swara Bhasker gave birth to daughter, swara bhaskar became mother, swara bhaskar name change, swara bhaskar, swara bhaskar husband, swara bhaskar net worth