Advertisment

Swara Bhaskar First Night: स्वरा ने शेयर की अपनी शादी की रात की तस्वीर ! मां के लिए लिखा स्पेशल नोट

शादी रचाकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जहां पर अपने फैंस को चौंका दिया था वहीं पर हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की रात की तस्वीर बेडरूम से शेयर की थी।

author-image
Bansal News
Swara Bhaskar First Night: स्वरा ने शेयर की अपनी शादी की रात की तस्वीर ! मां के लिए लिखा स्पेशल नोट

Swara Bhaskar First Night: हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड फहद अहमद खान के साथ संग शादी रचाकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जहां पर अपने फैंस को चौंका दिया था वहीं पर हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की रात की तस्वीर बेडरूम से शेयर की थी। जिसे देख फैंस के कमेंट आए है।

Advertisment

स्वरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी की शेयर

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। अब ये फोटो इंस्टा से गायब हो चुकी है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ, एक्ट्रेस ने अपनी मां के लिए एक छोटा सा प्यार भरा नोट भी लिखा था. स्वरा ने अपने नोट में लिखा "मां यह सुनिश्चित कर रही है कि मेरी फिल्मी सुहाग रात हो! यहां पर उन्होने वीडियो शेयर करते हुए मां इरा भास्कर को इस आइडिया का क्रेडिट दिया और कहा कि,"हाहाहा आई लव इट !!" बाद में स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट को फिर से शेयर किया।

छवि

16 फरवरी को रचाई थी शादी

आपको बताते चलें कि, स्वरा भास्कर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत इसी साल 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज रजिस्टर की थी. उन्होंने 16 फरवरी को अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए शादी की कई तस्वीरें पोस्ट करके चौंका दिया है।

Bollywood news Entertainment News swara bhaskar स्वरा भास्कर swara bhaskar movies Swara Bhaskar wedding swara bhaskar first night bedroom pic swara bhaskar instagram swara bhaskar latest tweet swara bhaskar upcoming movies swara bhaskar wedding fahad ahmad swara bhaskar wedding photos स्वरा भास्कर शादी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें