हाइलाइट्स
-
रनवे की लंबाई 966 मीटर बढ़ाई गई
-
8 अगस्त को रनवे का होगा शुभारंभ
-
पहले रनवे की लंबाई थी 2284 मीटर
Raipur Airport: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है. जहां रनवे की लंबाई बढ़ाई गई है. जिसे 966 मीटर बढ़ाकर 3250 मीटर कर दी गई है. इससे पहले रनवे की लंबाई 2284 मीटर थी. इस विस्तार का 8 अगस्त को शुभारंभ किया जाएगा. रनवे की लंबाई बढ़ाकर बड़े और भारी हवाई जहाजों की लैंडिंग की सुविधा के लिए तैयार किया गया है.
इसके साथ ही हवाई यात्रियों के लिए एक और भी खुशखबरी भी है. हैदराबाद और प्रयागराज की फ्लाइट के बाद अब रायपुर से जयपुर और रांची के लिए भी नई हवाई सेवा शुरू होने वाली है.
रनवे की सुरक्षा प्रणाली को मिली मंजूरी
एयरपोर्ट (Raipur Airport) डायरेक्टर डॉ. एस. डी. शर्मा ने मीडिया से बताया कि रनवे की टेस्टिंग पिछले 7 महीनों से की जा रही थी. जिसमें 5 प्रकार की परीक्षण प्रक्रिया पूरी हुई, जिसके बाद रनवे की सुरक्षा प्रणाली को भी मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा क विस्तारित रनवे पर बड़े हवाई जहाजों की लैंडिंग और टेक-ऑफ की सुविधा संभव हो जाएगी.
जिससे रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी तैयार हो जाएगा. अब इससे आने वाले समय में रायपुर से विदेशी गंतव्यों तक हवाई यात्रा की संभावनाएं बढ़ेंगी.
रायपुर से नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही
रनवे विस्तार के साथ ही हवाई यात्रा फ्लाइट का विस्तार किया जा रहा है. हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या और त्योहारी सीजन को देखते हुए, नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं. अब रायपुर से जयपुर और रांची के लिए भी नई फ्लाइट्स शुरू होगी. ये नए उड़ान सितंबर और नवंबर माह के बीच शुरू होने की संभावना है.
रायपुर से प्रयागराज के लिए नानस्टॉप फ्लाइट 16 अगस्त से
इंडिगो एयरलाइंस 16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए नानस्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. इस नानस्टॉप फ्लाइट में प्रयागराज की यात्रा 4500 से 5000 रुपये के बीच कर सकेंगे. रायपुर से प्रयागराज के लिए शुरुआती किराया 4500 रुपये से शुरू किया जा रहा है.
व्यास ट्रैवल्स संचालक कीर्ति व्यास ने मडिया से बताया कि फ्लाइट क्रमांक 6ई7302 रायपुर से प्रयागराज के लिए दोपहर 12.05 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1.25 बजे प्रयागराज पहुंचेगा. इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई 7371 प्रयागराज से रायपुर के लिए दोपहर 1.50 बजे उड़ान भरेगी और 3.20 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: Raipur Railway Station Accident: रेलवे स्टेशन में पांच यात्री लिफ्ट में फंसे, मचा हड़कंप