/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-213.jpg)
Swami Prasad Maurya News: लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जूता कांड सामने आया है। यहां पर मौर्य सपा के पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे उसी दौरान एक युवक ने इस जूता मार दिया है। इस पर सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया है।
सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को किया अधमरा
आपको बताते चलें, स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने की घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर पीट दिया। इस दौरान युवक को बचाने के लिए पुलिस ने भी प्रयास किया। यहां पर मामले में हमलावर युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। उसने बयान में कहा- हम पूजा-पाठ करने वाले हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को एक सरकारी जीप तक नहीं मिली। वह ऑटो करके हमलावर युवक को पकड़कर थाने ले गई है। बता दें ये पूरी घटना लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की है।
https://twitter.com/i/status/1693534404004676088
ओबीसी महासम्मेलन में शामिल होने वाले थे मौर्य
आपको बताते चलें, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए आज ओबीसी महासम्मेलन रखा गया है। इस दौरान इसमें शामिल होने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य जा रहे थे।सपा ने अपने सम्मेलन में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी और बिंद समाज के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व राज्यसभा सांसदों को बुलाया था।पुलिस ने पहुंचकर आकाश को कार्यकर्ताओं से छुड़ाया। उसको कस्टडी में लिया। होश में आने पर उससे पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें
21 August History: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम आज का दिन, जानें आज की घटनाएं
Alien Child Birth News: महिला ने एलियन जैसे बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर भी रह गए दंग
Chandrayaan-3 : चंद्रमा के सुदूर पार्श्व भाग की तस्वीरें वायरल, 14 जुलाई को किया था प्रक्षेपण
Swami Prasad Maurya,Samajwadi Party,UP News,स्वामी प्रसाद मौर्य
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें