Advertisment

Swami Prasad Maurya Attack: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, कार्यक्रम में पीछे से आकर जड़ा थप्पड़

Swami Prasad Maurya Attack: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे इस दौरान अचानक माला पहनाने के बहाने किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आ कर उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है।

author-image
Shaurya Verma
Swami prasad maurya attack Raebareli zxc

Swami Prasad Maurya Attack:उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात युवक ने स्वागत के बहाने माला पहनाने की कोशिश करते हुए अचानक उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया। 

Advertisment

यह घटना मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर हुई, जहां मौर्य फतेहपुर के लिए रवाना होने से पहले कुछ समय के लिए रुके थे।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य एक राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करने रायबरेली पहुंचे थे। जब वह मंच की ओर बढ़ रहे थे, तभी दो युवक स्वागत के लिए आगे आए। इसी दौरान, एक युवक ने पीछे से आकर उनके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisment

समर्थकों का आक्रोश और युवक की पिटाई

हमले से गुस्साए स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। अभी तक युवक की पहचान उजागर नहीं की गई है और उसके हमले के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

फतेहपुर जाने के दौरान हुआ हमला

बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर में एक राजनीतिक सभा में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में रायबरेली के सारस चौराहे पर रुके थे, जहां यह चौंकाने वाली घटना घटी। 

पुलिस कौ सौंपा

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने पहले युवक को पकड़ के जमकर मारा फिर उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने यह हमला क्यों किया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1953013017257332934

Dharali Cloud Burst Tragedy Update: धराली में पहाड़ी मलबे में दफन हुए मकान, तीन गुना चौड़ी हो गई खीर गंगा नदी

Uttarakhand Uttarkashi Dharali Cloud Burst Tragedy update hindi zxc

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे बादल फटने (Cloud Burst in Dharali) की भीषण घटना ने तबाही मचा दी। अब तक इस प्राकृतिक आपदा में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं। 130 से ज्यादा लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

SWAMI PRASAD MAURYA swami prasad maurya slapped swami prasad maurya slap video Swami Prasad Maurya Attack: Swami prasad maurya attack Raebareli AAp janta party
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें