/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-03-at-16.31.15.jpeg)
Swami Om Passes Away: बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके स्वामी ओम का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, ओम पिछले कई दिनों से बीमार थे। गौरतलब है कि वो इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वो ठीक हो चुके थे। लेकिन उसके बाद उन्हें पैरालिसिस हो गया था और इसके चलते उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही थी। आज दिल्ली के निगम बोध शमशान घाट में स्वामी ओम का अंतिम संस्कार होगा।
कई विवादों से जुड़ा था नाम
बिग बॉस के घर में रहते हुए भी स्वामी ओम अक्सर चर्चा में रहते थे। वो उस समय सुर्खियों में आए जब घर में उन्होंने टॉयलेट की जगह मग (MUG) में पेशाब किया और इसके बाद बिना हाथ धोए घर व किचन की चीजों को छुआ।
जब स्वामी ओम ने टीवी शो में एंकर के मुंह पर पानी फेंका था
इतना ही नहीं एक टीवी शो के दौरान स्वामी ओम उनसे सवाल पूछने वाली एंकर पर इतना भड़क गए कि उनके मुंह पर पानी फेंक दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें