Advertisment

Sandesh And Koo APP: वॉट्सऐप और ट्विटर को टक्कर दे रहा है स्वदेशी ऐप, भारत सरकार के कई मंत्री भी करते हैं इस्तेमाल

Sandesh And Koo APP: वॉट्सऐप और ट्विटर को टक्कर दे रहा है स्वदेशी ऐप, भारत सरकार के कई मंत्री भी करते हैं इस्तेमाल sandesh-and-koo-app-swadeshi-app-is-giving-competition-to-whatsapp-and-twitter-many-ministers-of-indian-government-also-use

author-image
Bansal Digital Desk
Sandesh And Koo APP: वॉट्सऐप और ट्विटर को टक्कर दे रहा है स्वदेशी ऐप, भारत सरकार के कई मंत्री भी करते हैं इस्तेमाल

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (Whatsapp) के नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते लोग परेशान हैं। कंपनी ने अपने डेटा प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करते हुए कहा था कि 8 फरवरी तक अगर उनके शर्तों को नहीं माना गया तो अकांउट को सस्पेंड कर देंगे। हालांकि, विरोध बढ़ने के बाद कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए टाल दिया है और कहा कि हम पहले अपने यूजर का विश्वास जीतेंगे। उसके बाद इस पॉलिसी को लागू किया जाएगा। लेकन कई ऐसे भी यूजर हैं जिन्हें अब वॉट्सऐप पर विश्वास नहीं हो रहा है। वो अब वॉट्सऐप का अल्टरनेटिव खोज रहे हैं।

Advertisment

जल्द ही किया जा सकता है लॉन्च
वॉट्सऐप के नए प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान होते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था। कई लोगों ने तो इसकी जगह पर टेलीग्राम (Telegram) और सिग्नल ऐप (Signal app) को यूज करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि भारत में अभी तक डेटा प्रोटेक्शन को लेकर कोई उचित कानून नहीं है। ऐसे सरकार चाहती है कि किसी दूसरे देश के मैसेजिंग ऐप की जगह पर अपना स्वदेशी ऐप लाया जाय। इसके लिए सरकार ने 'संदेश मैसेजिंग ऐप' (Sandesh App)की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और जल्द ही इस ऐप को सार्वजनिक तौर पर इस्तेमान के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

अभी कुछ अधिकारियों के लिए किया गया है लॉन्च
बातादें कि ऐप बनाना वाली कंपनी Mashable ने बताया है कि पहले इसे कुछ सरकारी अधिकारियों के लिए लॉन्च किया गया। जब वे इसका इस्तेमान करके अपना फिडबैक देंगे। तब जाकर कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर भारत में रोल आऊट करेगी। हालांकि इसे कब तक रोल आऊट किया जाएगा इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं बताया गया है। अगर आप इस ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप gims.gov.in पर जा सकते हैं।

ट्विटर को लेकर भी है महौल गर्म
वहीं ट्विटर (Twitter) को लेकर भी आज कल देश में माहौल गर्म है। मालूम हो कि किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में आईटी मंत्रालय (Ministry of IT) के निर्देश पर 250 से ज्यादा अकाउंट्स को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद से ही सरकार और ट्विटर इंडिया के बीच तनातनी बनी हुई है। ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौन (Mahima Kaul) ने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। इन सभी घटनाओं के बीच गौर करने वाली ये है कि दोनों पक्ष ट्विटर का विरोध कर रहे हैं।

Advertisment

मेड इन इंडिया वर्जन KOO
ऐसे में ट्विटर के जगह पर मेड इन इंडिया वर्जन 'कू ऐप' (Koo App) सुर्खियों में है। लोग इस ऐप को ट्विटर की जगह पर इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। भारत सरकार के कई मंत्रियों ने भी लोगों से कू ऐप पर जुड़ने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप मेरे साथ भारतीय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू पर जुड़ सकते हैं।

क्या है कू ऐप?
KOO ट्विटर जैसी ही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है। इस ऐप को मार्च 2020 में अप्रमी राधाकृष्ण (Aprameya Radhakrishna) और मयंक बिदावतका
(Mayank Bidawatka) द्वारा बनाया गया था। भारत में लोग इसे ट्विटर के विकल्प के रूप मे देख रहे हैं। इसे कई भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया गया है। वहीं पिछले साल भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत ऐप चैंलेंज को लॉन्च किया था, जिसका हिस्सा KOO ऐप भी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में इस ऐप की की तारीफ की थी। आप अगर इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे गूगल प्ले स्टोर और IOS ऐप स्टोर से भी डाउलोड किया जा सकता है।

apple sandesh Koo Koo app koo app download koo app how to use koo app kaise chalayen koo app kaise use kare koo app kya hai koo app news koo app review Sandesh Sandesh And Koo APP sandesh app sandesh app download sandesh app government of india sandesh app govt of india sandesh app govt of india download sandesh app launch date sandesh app nic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें