Advertisment

Swachhta Survey 2024: टॉप-3 रोल मॉडल की स्वच्छ सुपर लीग में Indore का 15 सिटीज से मुकाबला, भोपाल 2nd, 17 जुलाई को घोषणा

Swachhata Survekshan 2024 cleanliness Cities: स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को अब रैंकिंग प्रोसेस से हटाकर स्वच्छ सुपर लीग में शामिल किया गया है। इसमें भारत के टॉप-3 स्वच्छ रोल मॉडल सिटीज को चुना जाएगा।

author-image
sanjay warude
Swachhta Survey 2024

Swachhata Survekshan 2024 cleanliness Cities: स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को अब रैंकिंग प्रोसेस से हटाया गया है। पिछले सात सालों से इंदौर नगर निगम यह अवॉर्ड ले रहा था, लेकिन अब इंदौर को स्वच्छ शहर की रैंकिंग नहीं दी जाएगी।

Advertisment

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में भोपाल रैंकिंग प्रोसेस में दूसरी नंबर पर है। हालांकि, इसकी अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन 17 जुलाई को दिल्ली का इनविटेशन जरूर आया है। 17 जुलाई, गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजों की घोषणा की जाएगी। यह घोषणा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगीं। जहां अलग-अलग कैटेगरी के स्वच्छ शहरों का पुरस्कार दिया जाएगा।

स्वच्छ सुपर लीग में मिली जगह

दरअसल, केंद्र सरकार ने भारत के सबसे स्वच्छ इंदौर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण की स्वच्छ सुपर लीग में जगह दी है, जिसके तहत अब स्वच्छता में इंदौर का भारत के स्वच्छ 15 सिटीज से मुकाबला चल रहा है। ​इसमें सबसे स्वच्छ तीन शहरों को पूरे भारत में स्वच्छता के रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

[caption id="attachment_857480" align="alignnone" width="967"]Bhopal भोपाल का स्वच्छता रैकिंग में दूसरा स्थान ! फाइल फोटो[/caption]

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP Shikshak Bharti 2025: प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का शेड्यूल जारी, 18 जुलाई से आवेदन, 31 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा

सुपर लीग में 15 शहर

स्वच्छ सुपर लीग में पिछले साल सिर्फ 12 शहर थे, लेकिन इस बार इसमें इंदौर, उज्जैन, बुदनी को शामिल किया हैं। जिसमें इंदौर, उज्जैन, बुदनी का मुकाबला सूरत, नवी मुंबई जैसे 15 शहरों से मुकाबला हैं।

क्यों खास है इंदौर मॉडल

इंदौर में हर घर से 100 प्रतिशत अलग-अलग कचरा संग्रहित किया जाता है। जिस वजह से इंदौर की अधिकांश सड़क किनारे कचरा पेटियां नहीं रखी हैं। जिससे ये शहरों के लिए एक मॉडल बन चुका है।

Advertisment

[caption id="attachment_857479" align="alignnone" width="946"]Indore Swachhata इंदौर स्वच्छता में सात बार नंबर 1 स्थान पर रहा। फाइल फोटो[/caption]

यह खबर भी पढ़ें: MP Vehicle Sale Rules: सेकंड हैंड वाहनों के साथ देने होंगे लाइसेंस, RC जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स, तभी डीलर-ब्रोकर खरीदेगा!

क्या है स्वच्छ सुपर लीग ?

  • स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छ शहरों के चयन की अलग-अलग प्रोसेस हैं।
  • स्वच्छ सुपर लीग एक विशेष कैटेगरी है,
  • इसमें लगातार तीन साल स्वच्छता में तीन बार टॉप रहे शहरों को शामिल किया जाता है,
  • जिन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रेजेंट किया जाता है।
Advertisment

दौड़ में MP के ये भी शहर

  • भोपाल प्रेसिडेंशियल कैटेगरी में इस बार देश में दूसरा स्थान आया। (पिछले साल 6वां)
  • देवास और शाहगंज प्रेसिडेंशियल कैटेगरी में है।
  • जबलपुर मिनिस्ट्रीयल अवॉर्ड कैटेगरी में है।
  • ग्वालियर स्टेट लेवल अवॉर्ड कैटेगरी में है।

स्वच्छ सुपर लीग में ये शहर

शहरराज्य (यदि ज्ञात)आबादी की श्रेणी2023 रैंक
इंदौरमध्यप्रदेश10 लाख से अधिक1
सूरतगुजरात10 लाख से अधिक1
नवी मुंबईमहाराष्ट्र10 लाख से अधिक3
नई दिल्लीदिल्ली50,000 से 3 लाख7
तिरुपतिआंध्रप्रदेश50,000 से 3 लाख8
चंडीगढ़चंडीगढ़3 लाख से 10 लाख11
सासवड़महाराष्ट्र20,000 से 50,00014
पाटन20,000 तक15
नोएडाउत्तरप्रदेश3 लाख से 10 लाख17
उज्जैनमध्यप्रदेश(स्पष्ट नहीं)22
पंचगनीमहाराष्ट्र20,000 तक28
वीटामहाराष्ट्र20,000 से 50,00030
बुदनीमध्यप्रदेश(स्पष्ट नहीं)33
अंबिकापुरछत्तीसगढ़50,000 से 3 लाख35
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Pwd Engineer Exam: इंजीनियर्स देंगे Eligibility का प्रमाण, तभी मिलेंगे ब्रिज जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स, जानें नई व्यवस्था

MP Pwd Engineer Construction Quality Control Exam

MP Pwd Engineer Construction Quality Control Exam: मध्यप्रदेश में कार्यरत प्रदेशभर के इंजीनियरों को अब अपनी एलिजिबिलिटी का प्रमाण देना होगा। जिसके बाद उन्हें ​ब्रिज जैसे बड़े प्रोजेक्टस का सुपरविजन सौंपा जाएगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news bhopal news MP news Indore News wks Swachhta Survey 2024 Top-3 Cities Super League cleanliness Cities ranking Results 17 July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें