Advertisment

Swachhata Award 2024: बिलासपुर बना बड़े शहरों के लिए स्वच्छता की मिसाल! सीजी के 7 शहरों को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Swachhata Award 2024 CG; छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित 7 शहरों को राष्ट्रपति 17 जुलाई को सम्मानित करेंगी। जानें किन शहरों ने बनाई टॉप लिस्ट में जगह।

author-image
Shashank Kumar
Swachhata Award 2024 CG

Swachhata Award 2024 CG

Swachhata Award 2024 CG: छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का क्षण है कि स्वच्छता पुरस्कार 2024 (Swachhata Award 2024) की राष्ट्रीय सूची में प्रदेश के 7 शहरों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। बिलासपुर नगर निगम को तीन लाख से दस लाख की जनसंख्या वाले बड़े शहरों की श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 17 जुलाई को दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। इस उपलब्धि ने बिलासपुर को देश की टॉप स्वच्छ नगरपालिकाओं में शामिल कर दिया है।

Advertisment

बिल्हा और कुम्हारी को भी मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

बिलासपुर के साथ-साथ बिल्हा नगर पंचायत और कुम्हारी नगर पालिका को भी इस बार स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार, जनसहभागिता और तकनीकी प्रयासों (innovative sanitation efforts) के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन निकायों ने घर-घर कचरा संग्रहण (door-to-door waste collection), सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग (solid waste processing) और आधुनिक निगरानी व्यवस्था (smart monitoring system) से नगर की तस्वीर बदली है।

[caption id="attachment_857515" align="alignnone" width="1086"]Swachhata Award 2024 CG Swachhata Award 2024 CG[/caption]

सुपर स्वच्छता लीग में अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 (Swachh Survekshan 2024) में इस बार सुपर स्वच्छता लीग (Super Swachhata League) की नई कैटेगरी जोड़ी गई है। इसमें वे नगर निकाय शामिल हैं जो पिछले तीन वर्षों में टॉप थ्री में रहे हैं और इस वर्ष भी टॉप 200 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इस लीग में अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर ने जगह बनाकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

Advertisment

रायपुर को मिलेगा मिनिस्टरियल अवॉर्ड

राजधानी रायपुर नगर निगम को स्वच्छता प्रयासों के लिए इस बार Ministrial Award (ministerial level recognition) के लिए चयनित किया गया है। रायपुर ने पिछले कुछ वर्षों में सफाई के साथ-साथ स्मार्ट सॉल्यूशन्स और डिजिटल निगरानी (digital cleanliness monitoring) के दम पर अपनी रैंकिंग लगातार बेहतर की है।

सीएम-डिप्टी सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने स्वच्छता पुरस्कार के लिए चुने गए सभी 7 निकायों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल सरकारी मशीनरी का नहीं बल्कि जनता की भागीदारी और टीमवर्क (public participation and team effort) का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के और भी शहर राष्ट्रीय रैंकिंग में ऊंचे स्थान पर आएंगे।

बिलासपुर का सफाई मॉडल बना आदर्श

बिलासपुर नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। घर-घर कचरा कलेक्शन से लेकर स्मार्ट कचरा प्रबंधन प्रणाली (smart garbage tracking system) तक कई इनोवेटिव प्रयोग किए गए हैं। नगर निगम की निगरानी समितियों और सफाई मित्रों के सक्रिय योगदान से शहर की स्वच्छता में ऐतिहासिक बदलाव आया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Special Train: रायपुर-पटना के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, कंफर्म बर्थ की मिलेगी सुविधा

छत्तीसगढ़ बन रहा है स्वच्छता का मॉडल स्टेट

स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ अब देश के स्वच्छतम राज्यों में गिना जाने लगा है। Swachhata Awards 2024 में 7 शहरों का चयन इस बात का प्रमाण है कि राज्य की नगरपालिकाएं तकनीकी नवाचार और नागरिक सहभागिता के बल पर clean city initiatives को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस-BJP आमने-सामने, सवाल-जवाब की रणनीति के लिए बैठक आज

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

swachh survekshan Bilaspur Nagar Nigam Swachhata Award 2024 Chhattisgarh clean city Super Swachhata League President Award cleanliness ranking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें