Advertisment

Suzuki ने लॉन्च किया नया 125cc स्कूटर: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा धांसू लुक, TVS Jupiter 125 को देगा टक्‍कर!

Suzuki Avenis 2024: भारतीय मार्केट में युवाओं को सुजुकी कंपनी की बाइक और स्‍कूटर बेहद पसंद आतें हैं। सु‍जुकी कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए

author-image
Aman jain
Suzuki ने लॉन्च किया नया 125cc स्कूटर: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा धांसू लुक, TVS Jupiter 125 को देगा टक्‍कर!

Suzuki Avenis 2024: भारतीय मार्केट में युवाओं को सुजुकी कंपनी की बाइक और स्‍कूटर बेहद पसंद आतें हैं।

Advertisment

सु‍जुकी कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नई-नई बाइक और स्‍कूटर को लॉन्‍च करती रहती है। सुजुकी ने अपने लोकप्रिय 125cc स्कूटर Avenis को अपडेट करके भारत में लॉन्च कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1813844907406336281

इस स्कूटर में नए कलर्स और ग्राफिक्स के साथ कुछ अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस स्कूटर को चार नए कलर ऑप्शन्स में ग्राहकों के लिए उतारा गया है।

आइए हम आपको इस स्‍कूटर के खास फीचर्स और डिटेल के बारें में बताते हैं।

publive-image

Suzuki Avenis के खास फीचर्स

Suzuki Avenis 2024 में आपको कई सारे धांसू फीचर देखने को मिलने वाले हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है।

Advertisment

publive-image

इसे सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्ट होने के बाद आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, SMS, व्हाट्सएप और कॉल अलर्ट की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा स्कूटर में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और किल स्विच, साइलेंट स्टार्टर, साइड स्टैंड इंटरलॉक, वरइ सॉकेट और 21.8 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी दिया गया है।

Suzuki Avenis का इंजन और पावर

नए Avenis 125 में नया 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, 124.3cc का BS6 इंजन देखने को मिलने वाला है। जो 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Advertisment

publive-image

इस इंजन में Suzuki Eco Performance (SEP) टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। जिसकी मदद से न सिर्फ परफॉरमेंस अच्‍छी मिलती है और माइलेज भी बेहतर हो जाता है।

कंपनी की मानें तो SEP की मदद से फ्यूल कम लगेगा। कम स्पीड हो या हाई स्पीड यह इंजन अच्‍छा एक्‍सपीरियंस देगा।

नए स्‍कूटर के होंगे नए रंग

Suzuki Avenis 2024 लुक और डिजाइन काफी धांसू लग रहा है। कंपनी ने इसमें इस बार चार नए कलर आप्शन यलो, व्हाइट, रेड और ब्लैक पेश किए हैं। ये रंग तो पहले भी थे, लेकिन इस बार इनके साथ दिए गए फंकी ग्राफिक्स स्कूटर को एकदम नया और आकर्षक लुक देते हैं। ये नया लुक खासकर युवा राइडर्स को बेहद पसंद आने वाला है स्कूटर का डिजाइन स्पोर्टी है और इसके शार्प एंगल्स इसे और भी अग्रेसिव बनाते हैं।

Advertisment

क्‍या है इसकी खास कीमत

अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर्स से भरपूर और दमदार स्कूटर की तलाश में हैं तो 2024 सुजुकी एवेनिस 125 आपके लिए एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है।

इसकी कीमत 92,000 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आस-पास शुरू हो सकती है। इसकी टेस्ट राइड के लिए अपने नजदीकी सुजुकी डीलरशिप पर जाकर आप बात कर सकते हैं।

मार्केट में इस स्‍कूटर से होगा मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मार्केट में आने के बाद इसका सीधा मुकाबला Jupiter 125 से होगा। बिक्री के मामले में भी जुपिटर काफी अच्छा मॉडल है।

यह देश दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इतना ही नहीं, यह अपने सेगमेंट का यह सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर भी है।

यह भी पढ़ें-  IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार, किसानों को पिस्तौल से धमकाने का आरोप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें