मुंबई। देश के सबसे अमीर व्यापारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई के पेडर रो़ड पर बने घर एंटीलिया (antiliya) के बाहर गुरुवार को ए संदिग्ध एसयूवी (suv) मिली है। इस कार का नंबर अंकानी की कारों में से एक से मिलता है। घर के बाहर मौजूद गार्डों को गाड़ी को देखकर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। संदिग्ध कार मिलने की सूचना के बाद मुंबई डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता के अलावा एटीएस की टीम भी पहुंची। पुलिस को कार में से 20 जिलेटिन की छड़ें मिलीं हैं। साथ ही कार में कुछ गाड़ियों की नंबर प्लेट मिलीं हैं। इनके नंबर अंबानी के घर की कारों से मेल खाते हैं। पुलिस ने बताया कि अंबानी के घर पर लगे सुरक्षा गार्ड द्वारा हमें जानकारी दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली। कार में से जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं हैं। गुरुवार देर रात यहां एक एसयूवी स्कॉर्पियो यहां कोई पार्क कर गया था। पुलिस ने कार के सामान को जब्त कर लिया है।
आतंकी एंगल की जांच में जुटी एटीएस
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी जानकारी मिलने के बाद संज्ञान लिया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा कि पुलिस को संदिग्ध कार की सूचना मिली थी। इसके बाद कार की बॉम्ब स्क्वाड द्वारा जांच की गई। इससे किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ। वहीं एटीएस (ATS) द्वारा इस मामले में आतंकी एंगल की जांच की जा रही है। बता दें कि मुकेश अंबानी का मुंबई के पेडर रोड पर घर है। इस घर का नाम एंटीलिया है। यहां हाई सुरक्षा रहती है। घर के बाहर भी निजी सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी आरोपियों ने कार को घर के बाहर पार्क कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी
है।