Advertisment

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिली संदिग्ध एसयूवी, कार से निकलीं जिलेटिन की छड़ें, आतंकी एंगल जांच रही एटीएस

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिली संदिग्ध एसयूवी, कार से निकलीं जिलेटिन की छड़ें, आतंकी एंगल जांच रही एटीएस SUVs-found-outside-Mukesh-Ambani's-house-gelatin-sticks-and-number-plates-ATS-investigating-terrorist-angle

author-image
Bansal News
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिली संदिग्ध एसयूवी, कार से निकलीं जिलेटिन की छड़ें, आतंकी एंगल जांच रही एटीएस

मुंबई। देश के सबसे अमीर व्यापारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई के पेडर रो़ड पर बने घर एंटीलिया (antiliya) के बाहर गुरुवार को ए संदिग्ध एसयूवी (suv) मिली है। इस कार का नंबर अंकानी की कारों में से एक से मिलता है। घर के बाहर मौजूद गार्डों को गाड़ी को देखकर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। संदिग्ध कार मिलने की सूचना के बाद मुंबई डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता के अलावा एटीएस की टीम भी पहुंची। पुलिस को कार में से 20 जिलेटिन की छड़ें मिलीं हैं। साथ ही कार में कुछ गाड़ियों की नंबर प्लेट मिलीं हैं। इनके नंबर अंबानी के घर की कारों से मेल खाते हैं। पुलिस ने बताया कि अंबानी के घर पर लगे सुरक्षा गार्ड द्वारा हमें जानकारी दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली। कार में से जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं हैं। गुरुवार देर रात यहां एक एसयूवी स्कॉर्पियो यहां कोई पार्क कर गया था। पुलिस ने कार के सामान को जब्त कर लिया है।

Advertisment

आतंकी एंगल की जांच में जुटी एटीएस
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी जानकारी मिलने के बाद संज्ञान लिया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा कि पुलिस को संदिग्ध कार की सूचना मिली थी। इसके बाद कार की बॉम्ब स्क्वाड द्वारा जांच की गई। इससे किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ। वहीं एटीएस (ATS) द्वारा इस मामले में आतंकी एंगल की जांच की जा रही है। बता दें कि मुकेश अंबानी का मुंबई के पेडर रोड पर घर है। इस घर का नाम एंटीलिया है। यहां हाई सुरक्षा रहती है। घर के बाहर भी निजी सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी आरोपियों ने कार को घर के बाहर पार्क कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी
है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news Mumbai house home mukesh ambani ambani ghar antiiya house antiliya home of ambani house of ambani pedar doad mumbai richest buisnesman suv found in front of antiliya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें