नई दिल्ली। सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेडर टूर्नामेंट के फाइनल में जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
सुतिर्था और अयहिका की जोड़ी ने फाइनल में जापानी जोड़ी को 11-5 11-6 5-11 13-11 से मात दी।
भारतीय जोड़ी ने शनिवार को कोरिया की शिन युबिन और जियोन जिही की जोड़ी को सेमीफाइनल में 3-2 (7-11 11-9 11-9 7-11 11-9) से पराजित किया।
मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष युगल जोड़ी को शनिवार को अपने अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
Heartiest congratulations to the dynamic 🏓 duo of Ayhika and Sutirtha Mukherjee on being crowned the 2023 #WTTTunis Women's Doubles Champion🏆
Back-to-back power-packed performances, including the terrific comeback in the SF against the WC 🥈 🇰🇷 duo and dominating win over the… pic.twitter.com/6scmCB6iJj
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 25, 2023
ये भी पढ़ें :
Odisha Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर
FY 2023-24 GDP Rate: चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना: आरबीआई गवर्नर
Bhopal RTO: रिश्वतखोरी मामले में शिवराज सरकार का एक्शन, संजय तिवारी और अनपा खान पर हुई बड़ी कार्रवाई