Advertisment

Security lapse: मेरे घर पर संदिग्ध शख्स आया नजर, सिद्धू ने लगाया सुरक्षा में चूक का आरोप

Security lapse: मेरे घर पर संदिग्ध शख्स आया नजर, सिद्धू ने लगाया सुरक्षा में चूक का आरोप Security lapse: Suspicious person seen at my house, Sidhu alleges lapse in security

author-image
Bansal News
Security lapse: मेरे घर पर संदिग्ध शख्स आया नजर, सिद्धू ने लगाया सुरक्षा में चूक का आरोप

Security lapse: हाल ही जेल से रिहा हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा में चूक होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रविवार शाम करीब सात बजे पटियाला स्थित उनके आवास की छत पर संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया।

Advertisment

सिद्धू ने ट्वीट में लिखा, 'जैसे ही मेरे नौकर ने बाहर जाकर अलार्म बजाया और मदद के लिए पुकारा, वह तुरंत भागा और फरार हो गया।' वहीं सिद्धू ने पंजाब पुलिस के डीजीपी और पटियाला के एसएसपी से सुरक्षा को लेकर बात की है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह 'सुरक्षा चूक' उन्हें पंजाब के लिए आवाज उठाने से नहीं रोक पाएगी। ट

सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में 10 महीने की कड़ी कैद के बाद पटियाला जेल से 1 अप्रैल को रिहा हुए, जिसमें 65 वर्षीय गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी। कांग्रेस नेता को 20 मई, 2022 को जेल भेजा गया था। कारावास के दौरान उनके अच्छे आचरण के कारण 10 महीने बिताने के बाद ही 2 अप्रैल को पटियाला जेल से उन्हें रिहा कर दिया गया था।

Advertisment

जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने भाजपा पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वे "पंजाब में हिंसा भड़का रहे हैं"। उन्होंने कहा था कि अभी लोकतंत्र जैसी कोई चीज़ नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है। अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। अगर आप पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करेंगे तो आप कमजोर हो जाएंगे।

ये भी पढें..

>> Electric Bike: मात्र 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक, चलेगी 140 किमी. तक, लुक लगता है FZ जैसा
>> Electric Bikes: अगर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें ये खास गाड़ियां, सस्ती के साथ देंगी अच्छा माइलेज

Punjab security lapse navjot singh sindhu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें