/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Suspension.jpg)
नई दिल्ली। Parliament News संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान आज फिर 49 सांसदों पर निलंबन की गाज गिरी है। इसके साथ ही अब तक सदन से 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस बवाल के बीच सुबह से अब तक 3 बार कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं
बता दें, संसद में सोमवार को कुल 78 सांसदों को अनुचित व्यवहार और पीठ के निर्देशों की अवहेलना के लिए निलंबित कर दिया गया।
इससे पहले 78 सांसद हुए थे निलंबित
संसद में सोमवार को कुल 78 सांसदों को अनुचित व्यवहार और पीठ के निर्देशों की अवहेलना के लिए निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (I.N.D.I.A) राज्यसभा में अपने लगभग आधे और लोकसभा में एक तिहाई सदस्यों को खो बैठा।
https://twitter.com/i/status/1737013974775017779
राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के 95 सांसद हैं जिनमें से 45 को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। गठबंधन के एक अन्य सांसद और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति मामले में सलाखों के पीछे हैं और पहले से ही निलंबित हैं।
लोकसभा में विपक्षी गठबंधन के 133 है सांसद
वहीं दूसरी ओर लोकसभा में विपक्षी गठबंधन के कुल 133 सांसद हैं, जिनमें से 46 यानी की लगभग एक-तिहाई निलंबित हैं। लोकसभा के कुल 46 निलंबित सांसदों में से सोमवार को 33 सांसदों को निलंबित किया गया जबकि 13 को पूर्व में निलंबित किया गया था।
अधिकांश नेताओं के निलंबन के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राज्यसभा में और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को लोकसभा में गठबंधन की अगुवाई करनी होगी।
राज्यसभा से निलंबित हुए सदस्य
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता इलामारम करीम और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के नेता तिरुचि शिवा को खरगे के साथ उच्च सदन में विपक्ष का नेतृत्व करना होगा।
राज्यसभा से निलंबित किए गए सांसदों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के डेरेक ओ'ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज कुमार झा, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम गोपाल यादव, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता रामनाथ ठाकुर, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता महुआ माजी, केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के. मणि और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बिनॉय विश्वम शामिल हैं।
जाने कौन-कौन हुए निलंबित
निलंबित किए गए सदस्यों में कांग्रेस के शशि थरूर, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औजला, सप्तगिरि उलाका, प्रद्युत बोरदोलोई, गीता कोड़ा, ज्योत्सना महंत, जसवीर गिल, कार्ति चिदंबरम, मोहम्मद सादिक, एम के विष्णु प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, के. सुधाकरन, वी. वैथिलिंगम, फ्रांसिस्को सरदिन्हा, अदूर प्रकाश, चेल्ला कुमार और प्रतिभा सिंह शामिल हैं।
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के निलंबित किए गए सदस्यों में एस. जगतरक्षण, एस. आर. पार्थिबन, ए. गणेश मूर्ति, पी. वेलूस्वामी, डीएनवी सेंथिल कुमार और एम. धनुष कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के निलंबित सदस्यों में सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे और पी.पी. मोहम्मद फैजल शामिल हैं।
लोकसभा में ये सांसद हुए निलंबित
लोकसभा से जनता दल (यू) के राजीव रंजन सिंह, गिरधारी यादव, संतोष कुमार, दुलाल चंद गोस्वामी, दिनेश चंद्र यादव, महाबली सिंह, दिनेश्वर कामत, सुनील कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद और आलोक कुमार सुमन को भी सदन से निलंबित किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, माला राय, सजदा अहमद और खलीलुर रहमान को, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव और एस टी हसन को तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला एवं हसनैन मसूदी को भी निलंबित कर दिया गया है।
इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी से हाल में निलंबित किए गए लोकसभा सदस्य दानिश अली, वीसीके सांसद थोल तिरुमावलवन, आईयूएमएल के अब्दुस समद समदानी और आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू को भी निलंबित किया गया है। सदस्यों को निलंबित किये जाने के बाद पीठासीन सभापति अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।
अधीर रंजन समेत गोगोई लोकसभा से निलंबित
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और उपनेता गौरव गोगोई को निलंबित कर दिया गया है और उनके मुख्य सचेतक के सुरेश और सचेतक मणिकम टैगोर को भी निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा में शेष सत्र के लिए निलंबित 34 सांसदों में से 12 सांसद कांग्रेस के हैं।
निलंबित राज्यसभा सदस्यों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याजनिक, नारानभाई जे. राठवा, सैयद नासिर हुसैन, फूलो देवी नेताम, शक्तिसिंह गोहिल, के. सी. वेणुगोपाल, रजनी अशोकराव पाटिल, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं। ये सभी नेता कांग्रेस के हैं।
ये भी पढ़ें
CG Weather Update: ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
CG News: साय कैबिनेट का विस्तार कल, इन्हें मिल सकती है जगह
MP News: 87 करोड़ के गेहूं घोटाले मामले में कोर्ट ने बीजेपी नेता समेत 11 आरोपियों को सुनाई सजा
MP News: 87 करोड़ के गेहूं घोटाले मामले में कोर्ट ने बीजेपी नेता समेत 11 आरोपियों को सुनाई सजा
Parliament News, I.N.D.I.A , Suspension, NCP, Adhir Ranjan, Loksabha,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें