Advertisment

Indian 2 Release: इंडियन 2 के कल रिलीज होने पर सस्पेंस, क्यों उठी बैन करने की मांग, तीसरे पार्ट को लेकर आई ये खबर

Indian 2 Release: एक्टर कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' रिलीज से पहले ही केरल के एक मार्शल आर्टिस्ट ने रोक लगाने की मांग की है।

author-image
Ujjwal Rai
Indian 2 Release: इंडियन 2 के कल रिलीज होने पर सस्पेंस, क्यों उठी बैन करने की मांग, तीसरे पार्ट को लेकर आई ये खबर

हाइलाइट्स

  • इंडियन 2 के 12 जुलाई को रिलीज होने पर सस्पेंस
  • केरल के मार्शल आर्टिस्ट ने फिल्म पर बैन की मांग की
  • इंडियन 3 जल्द होगी रिलीज!
Advertisment

Indian 2 Release: एक्टर कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। कमल हासन की फिल्म को लेकर केरल के एक मार्शल आर्टिस्ट ने रोक लगाने की मांग की है।

इस दिन होनी है रिलीज

इंडियन 2 (Indian 2 Release) कल 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसे लेकर आज यानी 11 जुलाई को सुनवाई होनी थी। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है।

क्यों उठी फिल्म को बैन करने की मांग?

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' (Indian 2 Release) के बैन की मांग की गई है। मार्शल आर्टिस्ट आसन राजेंद्रन का कमल हासन पर आरोप है कि उन्होंने 'इंडियन' के निर्माण के दौरान वर्माकलाई तकनीकों के लिए उनसे सलाह ली थी।

Advertisment

इंडियन 2' (Indian 2 Release) उनकी अनुमति के बिना इन तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है, जिससे उन्हें सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्मों दोनों पर फिल्म की रिलीज पर बैन किया जाना चाहिए।

क्या है वर्माकलाई तकनीक?

वर्माकलाई एक तकनीक और योग का मिश्रण है। इसमें मसाज और मार्शल आर्ट को शरीर को नुकसान पहुंचाने या शरीर को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

28 सालों का इंतजार होगा खत्म

कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 (Indian 2 Release) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीक्वल का 28 साल का इंतजार पूरा होने वाला है।

Advertisment

indian

बता दें कि कमल हासन की ‘इंडियन’ का पहला पार्ट साल 1996 में आया था। इस दौरान हासन ने फिल्म में सेनापति का किरदार निभाया था। वहीं, अब इस पार्ट में कमल हासन की भी धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है।

जल्द रिलीज होगी इंडियन 3!

इंडियन 2 (Indian 2 Release) कल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इंडियन का पार्ट 2 अभी तक रिलीज भी नहीं हुआ है, कि उससे पहले ही इसके तीसरे पार्ट को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।

https://twitter.com/ihsan1043/status/1811080411491225653

फिल्म इंडियन के मेकर्स ने इंडियन 3 का पहले ही ऐलान कर दिया है कि ये भी जल्द ही रिलीज की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।

Advertisment

हाल ही में केरल में इंडियन 2 का प्री-रिलीज इवेंट हुआ था, यहां डायरेक्टर शंकर ने बताया कि था कि इंडियन 3 का ट्रेलर इंडियन 2 के अंत में दिखाया जाएगा।

ये एक्टर्स होंगे शामिल

इंडियन 2 में कमल हासन के साथ-साथ सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इंडियन 2 को टक्कर देगी सरफिरे!

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरे भी 12 जुलाई को रिलीज होगी। ये फिल्म किताब सिंपली फ्लाई: ए डेक्‍कन ओडसी पर आधारित है। ये एक बायोपिक मूवी है।

ये भी पढ़ें...Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बनेंगे PM मोदी? मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में मिलेगा ये महंगा तोहफा

Chikankari Saree: जाह्नवी कपूर की तरह आप लग सकती हैं चिकनकारी साड़ियों में बेहद खूबसूरत, देखें साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें