बिलासपुर। कोयला घोटाला केस में निलंबित IAS रानू साहू की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पूरी हो गई। हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच ने सुनवाई की।
बता दें कि, इससे पहले ED के लोवर कोर्ट ने रानू साहू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
कोयला घोटाले का आरोप
बता दें कि, ED ने चुनाव 2023 मे रानू साहू को हिरासत में लिया था। जिसके बाद से ही वह जेल में बंद है। रानू साहू पर छत्तीसगढ़ में हुए कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
ED ने इन्हें बनाया है आरोपी
छत्तीसगढ़ कोयला स्कैम केस में ED ने निलंबित IAS रानू साहू, निखिल चंद्रकार समेत विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नारायण साहू, मनीष उपाध्याय को आरोपी बनाया है। इनमें से IAS रानू साहू और निखिल चंद्राकर पहले से ही जेल में हैं। रानू साहू को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
क्या है कोल स्कैम
ED ने छत्तीसगढ़ में जांच के बाद 540 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया था। इसमें IAS रानू साहू के अलावा IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारी भी EDके जांच के दायरे में है। इन लोगों से पूछताछ की गई है और इनके घरों से कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है।
कोयला घोटाले में 10 आरोपी जेल में
बता दें कि कोयला घोटाले में 10 आरोपी जेल में हैं।(CG News) ईडी के वकील ने कहा फिलहाल हमें 220 करोड़ के घोटाले का पता चला है। वैसे तो घोटाला 540 करोड़ का है। आगे की छानबीन के लिए हमने कोर्ट में अर्जी दी है ताकि हमें परमिशन मिल सके।
ये भी पढ़ें:
MP News: जिला बदर के खिलाफ आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट, लोगों को समझाइश देने जमीन पर बैठे कलेक्टर
Bilaspur Crime News: पैसा डबल करने का झांसा देकर 1 करोड़ से अधिक की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार