Advertisment

CG Coal Scam Case: सस्‍पेंड IAS समीर विश्नोई, आरोपी सूर्यकांत को किया कोर्ट में पेश,  EOW की कोर्ट से ये मांग

CG Coal Scam Case: सस्‍पेंड IAS समीर विश्नोई, आरोपी सूर्यकांत को किया कोर्ट में पेश,  EOW की कोर्ट से ये बड़ी मांग

author-image
Sanjeet Kumar
CG Coal Scam Case: सस्‍पेंड IAS समीर विश्नोई, आरोपी सूर्यकांत को किया कोर्ट में पेश,  EOW की कोर्ट से ये मांग

   हाइलाइट्स

  • लंबे समय से जेल में बंद है निलंबित आईएएस
  • 2022 में कारोबारी सूर्यकांत को किया अरेस्‍ट
  • स्‍पेशल कोर्ट से रिमांड की मांग करेगा EOW
Advertisment

CG Coal Scam Case: कोल घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस समीर बिश्‍नोई को ईओडब्‍ल्‍यू ने कोर्ट में पेश किया है।

ये लंबे समय से जेल में बंद हैं। दोनों आरोपियों की पेशी प्रोडक्‍शन वारंट को लेकर है। ईओडब्‍ल्‍यू ने दोनों आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया है, जहां से दोनों से पूछताछ के लिए रिमांड का आग्रह ईओडब्‍ल्‍यू करेगी।

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला केस (CG Coal Scam Case) में EOW निलंबित IAS और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है।

Advertisment

दोनों आरोपियों की रिमांडकी मांग रायपुर की स्पेशल कोर्ट से ईओडब्‍ल्‍यू करेगी।

इस मामले सस्‍पेंड IAS रानू साहू और पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया 3 जून तक रिमांड पर हैं, इनकी रिमांड ईओडब्‍ल्‍यू ने ली है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

   ईडी ने किया था 2022 को अरेस्‍ट

छत्‍तीसगढ़ (CG Coal Scam Case) में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अक्टूबर 2022 में व्‍यापारी सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट परिसर से अरेस्‍ट किया था।

Advertisment

11 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के कई शहरों में ED ने छापा मारा था। छापों में तिवारी के नाम पर करोड़ों के अवैध-लेन-देन के सबूत मिले थे।

छापामार कार्रवाई में कोयला खनन, ट्रांसपोर्टिंग समेत अन्‍य मामलों में भी उगाही के कागज मिले थे।

   200 करोड़ का अवैध हिसाब मिला था

छत्‍तीसगढ़ में कोयला (CG Coal Scam Case) व्‍यापार से जुड़े सूर्यकांत तिवारी के रायपुर और महासमुंद स्थित मकान में आयकर विभाग की टीम ने जांच की थी।

Advertisment

इसके साथ ही कोरबा में भी कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। प्रदेश में हुई इस छापेमार की कार्रवाई में कहा गया कि जांच में 200 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन के सबूत मिले थे।

ये खबर भी पढ़ें: Room Cooling Tips: Summer में लगाएं ये Indoor Plant, भीषण गर्मी में भी 3 से 4 डिग्री कम रहेगा कमरे का टेम्प्रेचर

   शराब घोटाले के आरोपी भी पेश

छत्‍तीसगढ़ (CG Coal Scam Case) में शराब घोटाला मामले में न्यायायिक रिमांड पर आरोपी अनवर ढेबर जेल में बंद हैं।

साथ ही अरविंद सिंह, अरुण  पति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की न्यायिक रिमांड पूरी हो चुकी है। इसके बाद इन्हें भी कोर्ट में पेश किया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें