/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/terrorists.jpg)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लश्कर-ए-तैयबा का एक संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने सजन-बजारनी गांव के निवासी आदिल इकबाल बट को ठठरी में शनिवार को वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंवादी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गईं। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस समय पाकिस्तान से सक्रिय डोडा का आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ ‘मुजामिल’ उर्फ ‘हारून’ उर्फ ‘उमर’ गिरफ्तार किए गए बट का आका है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना ठठरी में कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें