/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/आतंकी-शाहनवाज.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकियों (ISIS Terrorist Arrest) की तलाश कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध का नाम शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है।
इसके साथ ही कुछ स्लीपर सेल भी गिरफ्तार किए गए हैं। शाहनवाज उर्फ शैफी मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है। इसकी तलाश NIA काफी दिनों से कर रही थी। आतंकी शाहनवाज पर NIA ने 3 लाख रुपए का इमान घोषित किया था। यह पुणे ISIS केस में वांटेड था।
दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली का रहने वाला शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है। वह पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद दिल्ली में छिपा हुआ था। NIA को उसके दिल्ली में छिपे होने के इनपुट मिल थे। जिसके बाद रविवार को जांच एजेंसी की टीम पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन उसके हाथ कोई भी सुराग नहीं लग सका था। जांच एजेंसी और पुलिस तीन इनामी आतंकियों मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख की तलाश कर रही थी।
मोस्ट वॉन्टेड आतंकी के साथ स्लीपर सेल भी अरेस्ट
तीन इनामी आतंकियों में से शाहनवाज अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बता दें कि यह गिरफ्तारियां दिल्ली और दूसरे राज्यों से हुई हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस और जांच एजेंसी ने सेंट्रल दिल्ली में रेड मारी थी। अब एक आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
ये भी पढ़ें:
Spain Fire: स्पेन के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार
Rajasthan News: निर्वस्त्र करके घुमाई गई महिला को राजस्थान सरकार देगी नौकरी, पढ़ें पूरी खबर
अगर आप एक महीने के लिए चॉकलेट खाना छोड़ दें तो आपके शरीर पर क्या असर पड़ता है?, जानें यहां
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें