Advertisment

Sushmita Sen First Look: इस फिल्म में पहली बार किन्नर बनेगी सुष्मिता ! शेयर की ये खास तस्वीर

author-image
Bansal News
Sushmita Sen First Look: इस फिल्म में पहली बार किन्नर बनेगी सुष्मिता ! शेयर की ये खास तस्वीर

Sushmita Sen First Look: इस वक्त की बड़ी खबर बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ताली ( Taali) को लेकर सामने आई है जहां पर फिल्म में किन्नर का रोल अदा कर रही एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वे अलग ही अंदाज में नजर आ रही है।

Advertisment

शेयर की ये पोस्ट

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सुष्मिता ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर बदले हुए अंदाज में दिखाई दे रही है तो वहीं पर कैप्शन में लिखा, 'ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी!' गोरी सावंत के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'मुझे एक खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने और उसकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का मौका मिला। इससे सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती है। ये लाइफ है और सभी को इसे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। आई लव यू दोस्तों।' आपको बताते चलें कि, फैंस से लेकर सेलेब्स तक सुष्मिता के इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट भी कर रहे है।

ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का निभाएगी किरदार

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस सुष्मिता ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाएगीं। जहां पर बताते चलें कि, गौरी सावंत मुंबई की एक एक्टिविस्ट हैं, जो विक्स के ऐड में नजर आ चुकी हैं। गौरी के इस विज्ञापन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वे कई सालों से बेसहारा किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं।

सुष्मिता सेन sushmita sen transgender sushmita sen upcoming webseries transgender gauri sawant ushmita sen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें