नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि Sushma Swaraj death anniversary पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। बता दें कि, पूर्व विदेश मंत्री स्वराज का 67 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से 2019 में निधन हो गया था।
उपराष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, “मेरी प्रिय बहन श्रीमति सुषमा स्वराज Sushma Swaraj death anniversary को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं। वह एक प्रतिष्ठित सांसद और वाक् पटु वक्ता थीं, जिन्होंने महिलाओं और कमजोर तबकों के सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास किया।”
Remembering my dear sister, Smt. Sushma Swaraj on her Punya Tithi today. She was a distinguished parliamentarian and an eloquent orator, who strove relentlessly for the empowerment of women & downtrodden sections. She was a dedicated leader whose compassion knew no bounds. pic.twitter.com/bhjdIRCKlY
— Vice-President of India (@VPIndia) August 6, 2021
नायडू ने कहा, “वह समर्पित नेता थीं जिनकी करुणा की कोई सीमा नहीं थी। Sushma Swaraj death anniversary राष्ट्र के प्रति उनकी नि: स्वार्थ सेवा का सदैव याद रखा जाएगा।”
आज हमारी बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्य तिथि है। हृदय की गहरी रिक्तता में अब उनकी स्नेहिल स्मृतियां ही बसतीं हैं।
स्मृति शेष!
मेरी सादर भावांजलि !! #SushmaSwaraj pic.twitter.com/5vRjipTj9F
— Vice-President of India (@VPIndia) August 6, 2021