Advertisment

Sagar Murder Case: नौ जुलाई तक जेल में ही रहेगा पहलवान सुशील कुमार, मंडोली कारागार से तिहाड़ जेल में किया गया शिफ्ट

Sagar Murder Case: नौ जुलाई तक जेल में ही रहेगा पहलवान सुशील कुमार, मंडोली कारागार से तिहाड़ जेल में किया गया शिफ्ट , Sushil Kumar will remain in jail till July 9 shift from Mandoli Jail to Tihar Jail in Sagar Murder Case

author-image
Shreya Bhatia
Sagar Murder Case: नौ जुलाई तक जेल में ही रहेगा पहलवान सुशील कुमार, मंडोली कारागार से तिहाड़ जेल में किया गया शिफ्ट

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की कथित हत्या के संबंध में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक बढ़ा दी है। कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया। वह हत्या, गैर-इरादतन हत्या और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोपी के वकील के अनुसार उन्हें मंडोली जेल से तिहाड़ की जेल संख्या दो में भेजा गया है। कुमार ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर चार मई और पांच मई की मध्यरात्रि को स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों की पिटायी की थी।

Advertisment

पुलिस ने दावा किया कि सुशील कुमार हत्या का ‘‘मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड’’ है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी उपलब्ध हैं जिसमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ की पिटायी करते हुए देखा जा सकता है। सुशील कुमार को 23 मई को उनके साथी अजय कुमार सहरावत के साथ पकड़ा गया। अभी तक वह 10 और 23 दिनों की क्रमश: पुलिस और न्यायिक हिरासत में रह चुके हैं। घटना के संबंध में सुशील कुमार समेत कुल 10 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपित पहलवान सुशील कुमार को शुक्रवार को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। पहलवान सागर धनखड़ हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने बीते माह 23 मई को सुशील कुमार को उसके साथी अजय सहरावत के साथ एक स्कूटी से जाते हुए गिरफ्तार किया था।

News state delhi murder national news Delhi news hindi news delhi top delhi police Delhi crime new-delhi-city-crime sushil kumar पहलवान सुशील कुमार Tihar Jail Chhatrasal Stadium Kala Jathedi Mandoli jail murder case New information about accused wrestler Sushil Kumar Sagar Dhankar Murder Case Sagar Dhankhar murder case sagar rana murder case shifted again to Tihar jail Sushil case Sushil Pahelwan Wrestler ओलंपियन सुशील कुमार काला जठेड़ी सागर धनखड़ मर्डर केस सागर धनखड़ हत्याकांड सुशील कुमार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें