Advertisment

Sushant Singh Rajput: एक्टर की एक्स मैनेजर की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा ! हत्या नहीं महज था एक हादसा

author-image
Bansal News
Sushant Singh Rajput: एक्टर की एक्स मैनेजर की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा ! हत्या नहीं महज था एक हादसा

Sushant Singh Rajput: इस वक्त की बड़ी खबर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Saliyan) से जुड़ी सामने आ रही है जहां पर मौत पर बड़ा खुलासा सामने आया है । जिसके खुलासे में कहा कि, दिशा की हत्या नहीं हुई थी।

Advertisment

जानिए सीबीआई ने क्या किया दावा

आपको बताते चलें कि, सीबीआई ने दावा करते हुए कहा कि, दिशा की हत्या नहीं हुई थी। वह नशे की हालत में 14वीं मंजिल से गिर गई थीं। उनकी हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ये महज एक हादसा था। नशे में बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो गिरी थीं। बताया जा रहा है कि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने से पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा की 8 जून 2020 की रात को बिल्डिंग की छत से गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद कोरोना काल के समय इस मामले को उठाया गया था।

भाजपा नेता ने उठाया था दावा 

यहां पर इस मामले पर भाजपा नेता नीतेश राणे ने उस वक्त यह दावा किया था कि दिशा और सुशांत की मौत का आपसी कनेक्शन है। विवादों के बाद इसकी जांच CBI को सौंपी गई। करीब ढाई साल के बाद CBI अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है। दिशा उस समय कई सेलेब्स से बतौर मैनेजर जुड़ी हुई थीं।

cbi sushant singh rajput sushant singh rajput case disha salian disha salian case disha salian murder disha salian suicide disha salian age disha salian and sushant singh disha salian biography disha salian date of birth disha salian instagram disha salian movies disha salian photo Disha salian suicide case disha salian wikipedia sushant singh rajput disha salian sushant singh rajput ex manager
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें