Sushant Singh Rajput-Kartik Aryan: बॉलीवुड एक्टर जहां पर एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो का रोल करते नजर आते है तो वहीं हाल ही में खबर आई है कि, कार्तिक आर्यन, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अधूरा सपना पूरा करेगें। जहां पर अपकमिंग बायोपिक आर्मी वेटरन मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाएंगे।
7 साल पहले सुशांत को ऑफर की गई थी फिल्म
आपको बताते चलें, करीब 7 साल पहले ये फिल्म सुशांत सिंह को बायोपिक का ऑफर मिला था जहां पर सुशांत राजपूत ने इ, प्रोजेक्ट को करने के लिए हामी भरी थी। सुशांत कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे जिसमें सुशांत ने कहा था, ”हां, मैंने पानी की तैयारी में बहुत समय दिया। लेकिन इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है। उस दौरान मैं कोई नई फिल्म साइन नहीं कर सका। लेकिन आगे मैं चार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं, जिनमें दिनेश विजयन की राब्ता, होमी अदजानिया की तकदुम और भारत की पहली अंतरिक्ष फिल्म चंदा मामा दूर के शामिल हैं।’
धोनी के बाद इस खिलाड़ी ने किया था भावुक
यहां पर सुशांत सिंह राजपूत ने कहा, जब खिलाड़ी पेटकर की फिल्म सुशांत को ऑफर हुई थी इसकी कहानी उनको काफी पसंद आई थी। जिसे लेकर वे कह चुके थे कि, , “जब मैंने उनकी कहानी सुनी, मैं भावुक हो गया। मैं इसे बिना दोबारा सोचे करना चाहता था। क्या प्रेरणादायक कहानी है! धोनी का किरदार निभाने के बाद मैं पेटकर का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने कभी भी अपनी शारीरिक बाधाओं को अपने सपनों के रास्ते में नहीं आने दिया। मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद हैं जो बड़े सपने देखते हैं।”
14 जून को दुनिया को कहा था अलविदा
कोरोना काल में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली थी। उनके इस प्रकार से दुनिया छोड़कर चले जाने से इंडस्ट्री समेत फैंस को झटका लगा था। इसके साथ कई फिल्मों में काम करने के बाद भी एक्टर का कई बड़ी फिल्मों में काम करने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
पढ़ें ये भी –
Jasmin Kaur: पूर्व प्रेमिका से लिया अमानवीय बदला, कोर्ट ने सुनाया फैसला
Bhupesh Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया DA
Akal Mrityu: अकाल मृत्यु से बचने के लिए जरूर करें नागलीला स्तोत्र, ये है करने का सही समय