मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले की सीबीआई की जांच जारी है। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। केस सीबीआई के पास आने के बाद फिर से सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में सीबीआई सुशांत के दोस्त और रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से पूछताछ कर रही है।
घर छोड़ने से पहले रिया गुस्से में थीं
पूछताछ के दौरान कुक नीरज ने अपने बयान में रिया को लेकर कई खुलासे किए हैं। नीरज के अनुसार जिस दिन रिया फ्लैट छोड़कर गई उस दिन वह सुशांत और रिया को खाना खिलाने की तैयारी कर रहा था। तभी गुस्से में रिया ने उसे कपड़े बैग में पैक करने को कहा और अपने भाई शोविक के साथ बिना डिनर किए चली गईं। रिया के जाने के कुछ देर बाद सुशांत की बहन मीतू सिंह फ्लैट पर आईं।
सीबीआई ने सुसाइड सीन रिक्रिएट किया
आपको बता दें कि बीते शनिवार को सीबीआई की एक टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ सुशांत के फ्लैट पर पहुंची। जहां दोनों टीमों ने जांच पड़ताल करने के बाद फ्लैट में सुसाइड सीन को रिक्रिएट किया।
इसे भी पढ़ें- भारत में 73 दिनों में आएगी कोरोना वैक्सीन, सभी को मुफ्त में लगेगा टीका
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फंखे से लटके पाए गए थे। उनके आत्महत्या की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिवार ने इसे सुसाइड ना मानते हुए हत्या करार दिया था और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। जिससे इस केस का सच सामने आ सके।