Advertisment

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी हत्या ! 2 साल बाद कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट का दावा

author-image
Bansal News
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी हत्या ! 2 साल बाद कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट का दावा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के 2 साल बाद एक शख्स ने दावा किया है की सुशांत की मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई थी।पिछले दो सालों से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। इस पर अब एक नया मोड़ आ गया है। कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गई है। उनके इस दावे की बाद हड़कंप मच गया है।

Advertisment

रूपकुमार शाह ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है ये हमारा काम नहीं है ये काम डॉक्टर का है। उसे न्याय मिलना चाहिए। सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर देखकर हर कोई बता सकता है कि उनका मर्डर किया गया था। अगर जांच एजेंसी मुझे फोन करेगी तो मैं उन्हें ये भी बता दूंगा।

https://twitter.com/ANI/status/1607354607554146306

रुपकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '2020 की 14-15 जून को वह ड्यूटी पर ही मौजूद थे उस टाइम एक वीआईपी बॉडी आई थी। उनके पोस्टमार्टम का नंबर रात को 11-12 बजे करीब आया। हम जब बॉडी के पास गए तो देखा कि यह सुशांत सिंह राजपूत का शव है। जब हमने बॉडी के कपडे़ खोले तो शव कुछ अलग दिखा. शरीब पर चोट के निशान थे।

Bollywood news entertainment mumbai police सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत sushant singh rajput sushant singh rajput age sushant singh rajput latest news SSR case बॉलीवुड न्यूज cooper hospital Mortuary Servant Roopkumar Shah Sushant Singh Rajput CBI Sushant Singh Rajput Death reason Sushant Singh Rajput Education Sushant Singh Rajput Instagram Sushant Singh Rajput last movies sushant singh rajput movies Sushant Singh Rajput Photos Sushant Singh Rajput Songs sushant singh rajput wife
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें