मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई के हवाले है। इसके तहत सीबीआई रोजाना इस मामले से जुड़े हर शख्स से पूछताछ कर रही है। वहीं पूछताछ में भी रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सीबीआई सुशांत की साइकलॉजिकल अटॉप्सी कराने का तैयारी कर रही है। साथ ही सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।
सुशांत सिंह आत्महत्या केस में सीबीआई जांच का आज पांचवां दिन है। केस को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सीबीआई हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। जांच के दौरान सीबीआई ने सोमवार को पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम से भी पूछताछ की है।
DRDO गेस्ट हाउस पहुंची मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के अधिकारी मंगलवार की सुबह DRDO गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। वहीं DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम पहले से ही मौजूद है। यहां सीबीआई सुशांत केस से जुड़ी जानकारी मुंबई पुलिस के अधिकारियों से ले सकती है।
इसे भी पढ़ें-भोपाल: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप पर होगी चर्चा
गवाहों से फिर हो सकती है पूछताछ
गौरतलब है कि सीबीआई ने केस को सुलझाने के लिए सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में घटना का सीन रिक्रिएशन किया था। जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। इसके बाद अब सीबीआई सुशांत के रूम पार्टनर और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से एक बार फिर पूछताछ कर सकती है।