मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की अब सीबीआई जांच हो रही है। CBI टीम लगातार केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। जिसमें रवीवार को सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ मेंबर दीपश सावंत से लंबी पूछताछ की और क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया गया। इसके बाद आज इस केस में आगे कि कार्रवाई जांच की जाएगी। जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि अब सीबीआई टीम अपनी जांच आगे बढ़ाएगी। माना जा रहा है कि जल्द CBI अपनी FIR में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों के साथ ही सुशांत बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को मुख्य आरोपी बनाया है। आज सीबीआई टीम मुख्य आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।
रविवार को सुशांत के लाइफस्टाइल पर जांच करने गई थी CBI
रविवार को सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची थी। सुशांत के घर पहुंचकर उनकी लाइफस्टाइल पर जांच करने के लिए गई थी, इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी थी जो कि वहां मौजूद सारे सबूतों की जांच कर रही थी। सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और कुक नीरज भी सीबीआई टीम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने टीप की क्राइम सीन क्रिएट कराने में मदद की। वहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज के बयान मैच नहीं हो पाए हैं। इसलिए सीबीआई की टीम इन सभी को लगातार क्रॉस चेक कर रही है।