Image source: twitter
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आज एम्स की टीम CBI को सौंपेगी। रिपोर्ट की जांच करने वाली टीम इस रिपोर्ट को रविवार तक सीबीआई को सौंपेगी जिसके बाद सुशांत की मौत का खुलासा होगा कि आखिर सुशांत की मौत हुई है या हत्या। हालांकि पहले मुंबई पुलिस ने जांच की थी जिसके बाद इसे आत्महत्या करार दिया गया था। जबकि सुशांत के परिवार और उनके फैंस लगातार इसे हत्या बताते आए हैं।
ज्ञात हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी। जिसे पूरे तीन महीने हो चुके हैं। मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर बताया था कि सुशांत की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई है। लेकिन इस रिपोर्ट को लेकर कई लोगों ने शक जताया था। CBI की जांच शुरू होने के बाद दिल्ली की एम्स की टीम ने उनकी मौत की वजह पता लगा रही है।
मौत की सटीक वजह सामने आ सकती है। जहर वाली अटकलों से भी पर्दा उठ सकता है। वहीं, एम्स की फॉरेंसिक टीम के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह एम्स की उस रिपोर्ट से पता लग जाएगी, जिसे वो आज सीबीआई को सौंपेगी। सुशांत की मौत के मामले में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, आज ये बोर्ड सीबीआई को अपनी राय देगा।’