Advertisment

Sushant Singh Death Anniversary: बहन श्वेता ने भाई को किया याद, शेयर किया ये इमोशनल वीडियो

author-image
Bansal News
Sushant Singh Death Anniversary: बहन श्वेता ने भाई को किया याद, शेयर किया ये इमोशनल वीडियो
मुंबई। Sushant Singh Death Anniversary  बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन साल हो गए है वहीं पर अपने भाई और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर याद करते हुए, श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने दिवंगत अभिनेता के प्रशंसकों से 'उनके दिल की अच्छाई' को आत्मसात करने का बुधवार को आग्रह किया।
Advertisment

इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर

अमेरिका में रहने वाली कीर्ति ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर एक पोस्ट कर राजपूत के प्रशंसकों के साथ एक नोट साझा किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है, “ अगर हमें सुशांत को जिंदा रखना है तो हमें उनके गुण, उनके दिल की अच्छाई को आत्मसात करना होगा। एक छोटा सा नोट आप सभी के लिए। वह कहीं नहीं गये, वह हममें जीवित हैं।” राजपूत 14 जून 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। वह 34 वर्ष के थे।
publive-image

भाई आपकी इंटेलिजेंसी को सलाम - बहन श्वेता

कीर्ति ने लिखा, “ लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम। मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है। लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो…। तुम मेरी सांस की तरह ही मेरा अभिन्न हिस्सा बन गए हो।” उन्होंने राजपूत की ओर से बताई गईं कुछ किताबों को भी साझा किया। कीर्ति ने अपने बच्चों के साथ राजपूत की कुछ तस्वीरें और अभिनेता के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए जिसमें वह अपनी पसंदीदा किताबों के बारे में बात कर रहे थे।
Entertainment News shweta singh Kirti sushant singh death anniversary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें