रायपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय परिसर मे सूर्य नमस्कार करवाया गया। इस कार्यक्रम में एनएसयूआई मेडिकल विंग के लोग भी शामिल हुए एनएसयूआई मेडिकल विंग मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक रवि परमार ने बताया कि आज सुबह 8:30 बजे प्रदेश कांग्रेश कार्यालय परिसर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने सभी स्कूली छात्रों और सभी लोगों से अपील की कि घर में ही रह कर सूर्य नमस्कार का आयोजन करें । आप बता दे कि मध्य प्रदेश सरकार भी आज सुबह सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन की बात कही थी लेकिन अचानक एक दिन पूर्व सरकार ने यह फैसला बदलते हुए सभी से अपील की कि सभी लोग अपने घरों में रहकर ही सूर्य नमस्कार करें।