Advertisment

Suryakumar Yadav: आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के टॉप पॉजीशन पर सूर्या ! जानिए क्या कहती है रैंकिंग

भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

author-image
Bansal News
Suryakumar Yadav:  आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के टॉप पॉजीशन पर सूर्या ! जानिए क्या कहती है रैंकिंग

दुबई।  भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में 47 रन की पारी की बदौलत उनके 910 रेटिंग अंक हो गए थे लेकिन श्रृंखला के दूसरे मैच में नाबाद 26 रन की पारी खेलने के बावजूद उनके अंकों की संख्या 908 रह गई।

Advertisment

डेविड मलान के रिकॉर्ड के करीब 

सूर्यकुमार पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक के इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के रिकॉर्ड के भी काफी करीब हैं। मलान ने 2020 में केपटाउन में 915 अंक हासिल किए थे। सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वालों की सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पिछले साल टी20 विश्व कप में छह मैच में 239 रन जुटाकर सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें पिछले महीने आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर भी चुना गया।

कोई बल्लेबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं 

सूर्यकुमार के अलावा भारत का कोई अन्य बल्लेबाज या गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पंड्या तीसरे स्थान पर हैं। मोहम्मद सिराज एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल छठे, विराट कोहली सातवें और रोहित शर्मा नौवें स्थान पर बरकरार हैं।

Suryakumar Yadav surya kumar yadav suryakumar yadav 117 runs highlights suryakumar yadav batting suryakumar yadav interview suryakumar yadav sixes suryakumar yadav batting today suryakumar yadav batting vs england hardik pandya angry on suryakumar yadav surya kumar yadav reaction suryakumar yadav batting highlights suryakumar yadav century suryakumar yadav man of the match suryakumar yadav t20 ranking suryakumar yadav vs virat kohli
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें