Suryakumar Yadav Surgery: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ T-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में ग्रॉइन की सर्जरी करवाई। उन्होंने अपनी सफल सर्जरी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। जानकारी के मुताबिक वह एक सप्ताह में भारत वापस लौट सकते हैं।
फिट होने में लग सकते हैं 2 महीने
उन्होंने सर्जरी के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, “सर्जरी हो गई। मैं अपने स्वास्थ्य के लिए सबकी चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं बहुत जल्द वापस आऊंगा।”
सफल सर्जरी के बाद सूर्या बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रहेंगे। दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज की सर्जरी बुधवार को म्यूनिख के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की निगरानी में हुई।
इससे पहले 2022 में केएल राहुल ने भी म्यूनिख में ही स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन करवाया था। जिसके बाद राहुल एक महीने में फिट होकर मैदान में लौट आए थे। लेकिन सूर्या को पूरी तरह फिट होने में 2 महीने का समय लग सकता है।
पिछले महीने कारवाई थी एंकल सर्जरी
सूर्या पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेलने के दौरान चोटिल हुए थे। उन्हें फील्डिंग करते समय एंकल में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनकी एंकल सर्जरी भी हुई थी।
इस सर्जरी के एक महीने बाद अब उनकी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी भी हुई। 2 सर्जरी के कारण उन्हें पूरी तरह फिट होने में ज्यादा समय लगेगा।
जून में होगा टी-20 वर्ल्ड कप
सूर्या का आईपीएल 2024 (IPL 2024) तक फिट होना जरूरी है क्योंकि इसके बाद जून में टी-20 वर्ल्ड कप है, जिसमें भारत को इस टी-20 के सरताज की जरूरत पड़ेगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के सूत्रों ने जानकारी दी कि सूर्या इस साल के IPL तक फिट हो जाएंगे। IPL मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावनाएं हैं। IPL के ठीक बाद एक जून से टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) भी शुरू होगा। सूर्या इसके लिए भी फिट हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: