Suryakumar Yadav: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को लगता है कि भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर के प्रारूप में इसी सफलता को दोहराने के लिए अपनी मानसिकता में मामूली बदलाव करने की जरूरत है।
‘मैं सूर्यकुमार का फेन हूँ’
खेल के सबसे छोट प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। लेकिन उनका वनडे में 24.33 का औसत है जो कि काफी खराब है, जिसमें उनके नाम 24 पारियों में केवल दो अर्धशतक हैं।
सूर्यकुमार भी खुद इन आंकड़ों को काफी खराब मानते हैं। वह डिविलियर्स की 360 डिग्री हिट करने की शैली के अनुसार ही बल्लेबाजी करते हैं।
डिविलियर्स ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल ‘एबी डिविलियर्स 360’ पर कहा, “मैं सूर्यकुमार का बड़ा फेन हूं। वह उसी तरीके से खेलते हैं जैसे मैं खेला करता था। लेकिन वनडे में वह अभी तक ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाये है।
संजु पर भी बोले डिविलियर्स
यह दिमाग में मामूली से बदलाव की बात है जो उन्हें करना होगा और उनके पास ऐसा करने की काबिलियत मौजूद है। सूर्यकुमार को विश्व कप टीम में देखकर बहुत राहत मिली। मैं बहुत खुश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस विश्व कप में उन्हें यह मौका मिलेगा।”
संजू सैमसन के विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने पर डिविलियर्स ने कहा, “मुझे उनके बारे में ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है। हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं।
उनके पास बल्लेबाजी के लिए सबकुछ है। यह सब दिमाग में होता है और यह वनडे, योजना, विश्व कप और दबाव के अनुरूप ढलने की बात है। हां, दो शानदार खिलाड़ी।”
भारतीय टीम पर काफी दबाव होगा
भारतीय टीम विश्व कप घरेलू मैदानों पर खेलेगी जिससे उस पर काफी दबाव होगा, इस पर रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए डिविलियर्स का मंत्र है कि ‘निर्भिक होकर खेलो और 2011 की सफलता दोहराओ। भारतीय टीम शानदार है, सचमुच मजबूत है।
भारत के लिए मेरी एकमात्र चिंता उसका अपनी सरजमीं पर खेलना है। वे भारत में खेलकर खिताब जीत चुके हैं। पर उन पर काफी दबाव होगा। लेकिन वे इससे निपट सकते हैं, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं दिखती। आप जिस पर नियंत्रण कर सकते हो, करो, लेकिन निर्भिक होकर खेलो।”
ये भी पढ़ें:
Income Tax Update: ITR पर आया बड़ा अपडेट, स्टार्टअप निवेशकों को देनी पड़ सकती है ITR की जानकारी
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने नेट में की विकेटकीपिंग
मध्य प्रदेश के किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, फसल बीमा को लेकर आया बड़ा अपडेट
asia cup 2023, world cup 2023, ab de villiers, suryakumar yadav, sanju samson, indian cricket team