Advertisment

Surya Shani Gochar: नीच राशि से निकले सूर्य, शनि हुए मार्गी, दो ग्रहों के गोचर से किसकी चमकने वाली है किस्मत

Surya Shani Gochar: नीच राशि से निकले सूर्य, शनि हुए मार्गी, दो ग्रहों के गोचर से किसकी चमकने वाली है किस्मत sun-saturn-transit-effect-on-dhanu-makar-kumbh-meen-till-17-dec-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Surya-Shani-Gochar-2024

Surya-Shani-Gochar-2024

Surya Shani Gochar Nov 2024 Effect: अभी तक अपनी नीच राशि तुला में चल रहे सूर्य ने 17 नवंबर रविवार को राशि परिवर्तन कर लिया है। अब सूर्य वृश्चिक राशि (Surya in Vrishchik)  में पहुंचकर कुछ जातकों के लिए बेहद खास फल देने वाले हैं।

Advertisment

तो वहीं अब शनि भी मार्गी हो चले हैं। चलिए ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कि ऐसे में शनि (Shani) और सूर्य की चाल (Sun Transit) किसके लिए खास रहने वाला है।

सूर्य गोचर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर जिसे चौथा, आठवां और बाहरवां रहेगा उन जातकों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

ऐसे में यदि आपकी राशि मेष, सिंह और धनु है तो आने वाले 30 दिन आपके लिए सावधान रहने की सलाह दे रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2025: इस साल चूके, तो नए साल में मिलेंगे शादी के इतने मुहूर्त, जनवरी, फरवरी, मार्च के मुहूर्त की Full List

मार्गी शनि इन्हें दिलाएंगे लाभ

ज्योतिषाचार्य की मानें तो शनि के मार्गी हो चुके हैं। ऐसे में जिन जातकों पर शनि की साढ़े साती और अढ़ैया चल रही थी उन्हें अब इससे मुक्ति मिल जाएगी। तो वहीं शनि के प्रभाव से इन जातकों के लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होने लगेंगे।

इन उपायों से बनेंगे सूर्य मजबूत (Surya ke Upay) 

अगर आपकी कुंडली में सूर्य नीच के या कमजोर स्थिति में हैं तो आपको ये उपाय करने चाहिए।

Advertisment

सूर्योदय के समय भगवान सूर्य देवता को अक्षत डालकर जल अर्पित करें।

सूर्य मंत्र का जाप करें।

गायत्री मंत्र का जाप करें।

दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में माणिक का धारण करने से सूर्य मजबूत होते हैं।

वृश्चिक राशि में सूर्य गोचर से किसे होगा लाभ

चूंकि सूर्य तुला से वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं ऐसे में ये वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर बेहद खास होता है।

यह भी पढ़ें: Mitra aur Shatru Graha: कौन-सी राशियां और कौन-से ग्रह हैं किसके मित्र और शत्रु, जानें यहां

Advertisment

Surya Shani Gochar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें