Surya Nakshatra Purvafalguni: पूरे देश में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। गुजरात में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं ऐसे में बहुत जल्द भारी बारिश से राहत मिलने वाली है।
जी हां ज्योतिषीय गणित और हिन्दु पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार 31 अगस्त शनिवार को नक्षत्र परिवर्तन कर गए हैं।
ज्योतिष में सूर्य नक्षत्र परिवर्तन का सीधा असर (surya nakshtra parivartan effect on monsoon) बारिश और मौसम से होता है। सूर्य शनिवार को पूर्वाफाल्गुनी (purvafalguni nakshatra 2024) में प्रवेश कर गए हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री से जानते हैं कि
🌞सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का मौसम पर क्या असर होगा।
🌞ज्योतिष के अनुसार किस दिन मौसम की विदाई होगी।
🌞हस्त नक्षत्र का मौसम से क्या संबंध है।
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का मौसम
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य नक्षत्र का बारिश से सीधा संबंध होता है। सूर्य बारिश के नक्षत्रों में गोचर कर रहे हैं। बीते दिनों सूर्य ने 13 अगस्त को मघा नक्षत्र में प्रवेश किया था।
मघा नक्षत्र में गोचर कर रहे सूर्य ने स्त्री पुरुष योग बनाकर झमाझम बारिश कराई थी।
अब पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में स्त्री-स्त्री योग
आपको बता दें शनिवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करके सूर्य स्त्री-स्त्री योग बनाएंगे। जब स्त्री-स्त्री योग बनता हैं तो इस दौरान बारिश कम होती है।
उत्तराफाल्गुनी में सूर्य का गोचर
पूर्वाफाल्गुनी के बाद सूर्य 13 सितंबर को उत्तराफाल्गुनी (Uttarafalguni me surya gochar Sep 2024) में प्रवेश करेंगे। जो इसके बाद हस्त नक्षत्र (Hasta Nakshatra me surya) में प्रवेश करने पर बारिश की विदाई हो जाएगी।
इस दिन हो जाएगी बारिश की विदाई
सूर्य अपने नक्षत्र गोचर काल (Surya Gochar Kaal) में सबसे अंत में हस्त नक्षत्र (Surya Hasta Nakshatra) में प्रवेश करता हैं हस्त नक्षत्र में प्रवेश करने पर बारिश समाप्त हो जाती है। यानी इस दौरान बारिश की विदाई हो जाती है।
जल चर नक्षत्र कौन से हैं
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार पुनर्वसु, अश्लेषा और पुष्य नक्षत्र, मघा आदि जलचर नक्षत्र (Grah Gochar 2024) कहलाते हैं। इन नक्षत्रों में बारिश (Surya Pushya Nakshatra) अच्छी मानी जाती है, लेकिन यदि इन नक्षत्रों में स्त्री-स्त्री योग बनता है तो खंड बारिश होती है। जबकि स्त्री पुरुष योग बारिश के लिए अच्छे होते हैं।
मघा नक्षत्र में बारिश का योग
इस बार मघा नक्षत्र में बारिश के योग बनेंगे। इस दिन से 15 दिन के लिए एक बार फिर झमाझम बारिश होगी। इसके बाद से बस वर्षा ऋतु की विदाई हो जाएगी।
बारिश के नक्षत्र कितने प्रकार के होते हैं Type of Barish Nakshatra
आद्रा नक्षत्र – स्त्री-स्त्री योग
पुनर्वसु नक्षत्र – स्त्री-पुरुष योग
पुष्य नक्षत्र – स्त्री- स्त्री योग
अश्लेषा नक्षत्र – स्त्री-पुरुष योग
मघा नक्षत्र – स्त्री- स्त्री योग
पूर्वा नक्षत्र – स्त्री-पुरुष योग
उत्तरा नक्षत्र – स्त्री- स्त्री योग
हस्त नक्षत्र – स्त्री-पुरुष योग