नई दिल्ली। Surya Punarvasu Nakshatra: बारिश का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन झमाझम बरसात के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जी हां ज्योतिषाचार्य की मानें तो अति वृष्टि के लिए नक्षत्र में स्त्री-पुरुष योग बनना जरुरी होता है। जो बहुत जल्द बनने वाला है। 7 जुलाई को सूर्य (Surya) का नक्षत्र परिवर्तन होगा। इस दिन सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करके स्त्री-पुरुष योग बनाएंगे।
July Grah Gochar: दुश्मन के घर में पहुंचेंगे दो शत्रु ग्रह, मचेगा धमाल!
7 जुलाई को सूर्य करेंगें नक्षत्र परिवर्तन – Surya Punarvasu Nakshatra:
अगले महीने की 7 तारीख यानि 7 जुलाई को सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करके पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगें। इस दौरान बनने वाला स्त्री-पुरुष योग अति वृष्टि के योग बनाएगा। इस नक्षत्र में 15 दिन रहने के बाद सूर्य एक बार फिर अपनी राशि बदलेंगे।
सूर्य इस दिन करेंगे पुष्य नक्षत्र में प्रवेश Surya Pushya Nakshatra:
पुनर्वसु नक्षत्र (Surya Punarvasu Nakshatra) में 15 दिन रहने के बाद सूर्य पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस दौरान ये स्त्री-स्त्री योग बनेंगें। यानि इस अंतराल में एक बार फिर खंड बारिश के योग बनेंगे।
Mangal Gochar 2023 : मंगल ने किया मिथुन में प्रवेश, अब बदलेगा मौसम
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का महत्व effect of surya nakshatra parivartan
हिंदू धर्म में सूर्य का नक्षत्र (Surya Punarvasu Nakshatra) में प्रवेश का विशेष महत्व बताया गयाहै। ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दौरान भगवान शंकर और भगवान विष्णु की पूजा करने से लाभ मिलता है। इस दौरान भगवान को खीर।पूरी और आम के फल का भोग लगाना उत्तम माना जाता है।
बारिश के नक्षत्र कितने प्रकार के होते हैं Type of Barish Nakshatra
आद्रा नक्षत्र – स्त्री-स्त्री योग
पुनर्वसु नक्षत्र – स्त्री-पुरुष योग
पुष्य नक्षत्र – स्त्री- स्त्री योग
अश्लेषा नक्षत्र – स्त्री-पुरुष योग
मघा नक्षत्र – स्त्री- स्त्री योग
पूर्वा नक्षत्र – स्त्री-पुरुष योग
उत्तरा नक्षत्र – स्त्री- स्त्री योग
हस्त नक्षत्र – स्त्री-पुरुष योग
जल चर नक्षत्र कौन से हैं Jalchar Nakshatra
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार पुनर्वसु, अश्लेषा और पुष्य नक्षत्र जलचर नक्षत्र कहलाते हैं। यानि इन नक्षत्रों में बारिश (Surya Punarvasu Nakshatra) अच्छी मानी जाती है। लेकिन यदि इन नक्षत्रों में स्त्री-स्त्री योग वनता है तो खंड बारिश के योग बनते हैं।
MP Elections 2023: 2024 का मंच बनेगा मध्यप्रदेश, ‘मोदी मंत्र’ से बिछेगी 2023 की बिसात
Mangal Gochar 2023 : आज से मंगल बदलेंगे अपनी चाल, रहना होगा सावधान
Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी घर पर न लाएं ये चीजें, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी