Advertisment

Surya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र ने कराई आफत की बारिश, अश्लेषा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश के क्या हैं संकेत

Surya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र ने कराई आफत की बारिश, अश्लेषा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश के क्या हैं संकेत Surya Nakshatra: Pushya Nakshatra caused rain, what are the signs of Sun's entry into Ashlesha Nakshatra

author-image
Preeti Dwivedi
Surya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र ने कराई आफत की बारिश, अश्लेषा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश के क्या हैं संकेत

Surya Ashlesha Nakshatra 2024: बीते महीने पुष्य नक्षत्र (Ardra Nakshatra) में प्रवेश किए सूर्य ने झमाझमा बारिश कराई। अगस्त में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ बारिश में ​परिवर्तन कराएगा।

Advertisment

ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस महीने सूर्य का नक्षत्र (Surya Nakshatra Parivartan 2024) बदलेगा जो 15 दिन के लिए आफत की बारिश से थोड़ी राहत दिला सकता है।

आद्रा से निकलकर सूर्य करेंगे अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बीते महीने पुष्य नक्षत्र में प्रवेश किए सूर्य इस महीने 3 अगस्त को पुष्य से अश्लेषा नक्षत्र (Surya Nakshtra Ashlesha August 2024) में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन एक बार बारिश में ब्रेक करा सकता है। अश्लेषा नक्षत्र में सूर्य 17 अगस्त तक रहेंगे।

[caption id="attachment_357933" align="alignnone" width="681"]Surya-Nakshatra-Parivartan-2024 Surya-Nakshatra-Parivartan-2024[/caption]

Advertisment

अश्लेषा नक्षत्र में बनेगा ये योग कराएंगे खंड वृष्टि

आपको बता दें सूर्य नक्षत्र जब भी बदलता है तो मौसम में परिवर्तन होता है। सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करके स्त्री-स्त्री योग बनाएंगे। जब भी स्त्री-स्त्री योग बनता है तो खंड बारिश के योग (khand barish ke yog) बनते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीते 15 दिनों से झमाझम और मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) पर अब विराम लग सकती है।

15 दिन बाद फिर शुरू होगी झमाझम बारिश

अश्लेषा नक्षत्र (Ashlesha Nakshatra) में प्रवेश करने के बाद 15 दिन तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहेगा। फिर इसके बाद 17 अगस्त को मघा नक्षत्र में प्रवेश करके एक बार फिर स्त्री पुरुष योग बनाकर 15 दिन तक देश को तरबतर करेगा।

सूर्य इस दिन करेंगे पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश

17 अगस्त के बाद सूर्य 31 अगस्त को पूर्वा फाल्गुनी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान ये स्त्री-स्त्री योग बनाएगा। इस दौरान पानी रुक-रुक गिरेगा। आफत की बारिश से इस दौरान राहत मिलेगी।

Advertisment

13 सितंबर को उत्तरा फाल्गुनी में प्रवेश

सूर्य 13 सितंबर को उत्तरा फाल्गुनी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान बना स्त्री पुरुष योग एक ​बार फिर से झमाझम बारिश के योग बनाएगा। इसके 15 ​बाद फिर 27 सितंबर को एक बार फिर ये नक्षत्र बदलेंगे और हस्त नक्षत्र में स्त्री-स्त्री योग बनाकर अल्प बारिश के योग बनाएंगे।

कब होगी मानसून की विदाई

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार जब सूर्य हस्त नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो इस दिन से बारिश की विदाई हो जाती है।

[caption id="attachment_197571" align="alignnone" width="306"]Pandit ramgovind shashtri Pandit Ramgovind Shashtri[/caption]

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Surya Ardra Nakshatra: झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार, सूर्य की मेहरबानी बरसेंगे मेघ, इतने दिन नॉन स्टॉप बरसात!

 Surya Nakshtra Parivartan: कर्क में ग्रहों की उठा पटक, सूर्य, शुक्र, मंगल मचाएंगे उत्पाद, 16 जुलाई क्या दे रहा संकेत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें