Surya Ashlesha Nakshatra 2024: बीते महीने पुष्य नक्षत्र (Ardra Nakshatra) में प्रवेश किए सूर्य ने झमाझमा बारिश कराई। अगस्त में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ बारिश में परिवर्तन कराएगा।
ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस महीने सूर्य का नक्षत्र (Surya Nakshatra Parivartan 2024) बदलेगा जो 15 दिन के लिए आफत की बारिश से थोड़ी राहत दिला सकता है।
आद्रा से निकलकर सूर्य करेंगे अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बीते महीने पुष्य नक्षत्र में प्रवेश किए सूर्य इस महीने 3 अगस्त को पुष्य से अश्लेषा नक्षत्र (Surya Nakshtra Ashlesha August 2024) में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन एक बार बारिश में ब्रेक करा सकता है। अश्लेषा नक्षत्र में सूर्य 17 अगस्त तक रहेंगे।
अश्लेषा नक्षत्र में बनेगा ये योग कराएंगे खंड वृष्टि
आपको बता दें सूर्य नक्षत्र जब भी बदलता है तो मौसम में परिवर्तन होता है। सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करके स्त्री-स्त्री योग बनाएंगे। जब भी स्त्री-स्त्री योग बनता है तो खंड बारिश के योग (khand barish ke yog) बनते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीते 15 दिनों से झमाझम और मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) पर अब विराम लग सकती है।
15 दिन बाद फिर शुरू होगी झमाझम बारिश
अश्लेषा नक्षत्र (Ashlesha Nakshatra) में प्रवेश करने के बाद 15 दिन तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहेगा। फिर इसके बाद 17 अगस्त को मघा नक्षत्र में प्रवेश करके एक बार फिर स्त्री पुरुष योग बनाकर 15 दिन तक देश को तरबतर करेगा।
सूर्य इस दिन करेंगे पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश
17 अगस्त के बाद सूर्य 31 अगस्त को पूर्वा फाल्गुनी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान ये स्त्री-स्त्री योग बनाएगा। इस दौरान पानी रुक-रुक गिरेगा। आफत की बारिश से इस दौरान राहत मिलेगी।
13 सितंबर को उत्तरा फाल्गुनी में प्रवेश
सूर्य 13 सितंबर को उत्तरा फाल्गुनी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान बना स्त्री पुरुष योग एक बार फिर से झमाझम बारिश के योग बनाएगा। इसके 15 बाद फिर 27 सितंबर को एक बार फिर ये नक्षत्र बदलेंगे और हस्त नक्षत्र में स्त्री-स्त्री योग बनाकर अल्प बारिश के योग बनाएंगे।
कब होगी मानसून की विदाई
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार जब सूर्य हस्त नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो इस दिन से बारिश की विदाई हो जाती है।
यह भी पढ़ें: