Advertisment

Surya Nakshatra Punarvasu: अगले 15 दिनों तक कैसी होगी बारिश, सूर्य के पुष्य नक्षत्र में प्रवेश का क्या होगा मौसम पर असर

Surya Nakshatra Punarvasu 2024: अगले 15 दिनों तक कैसी होगी बारिश, सूर्य के पुष्य नक्षत्र में प्रवेश का क्या होगा मौसम पर असर,इस दिन हो जाएगी मानसून की विदाई surya nakshatra parivartan in punarvasu on 6 july 2024 effect on barish par pushya nakshtra ka asar jyotish astrology hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Surya Nakshatra Punarvasu: अगले 15 दिनों तक कैसी होगी बारिश, सूर्य के पुष्य नक्षत्र में प्रवेश का क्या होगा मौसम पर असर

Surya Nakshatra Punarvasu 2024: मौसम का मिजाज बदल गया है। मानसून ने लगभग सभी राज्यों में एंट्री दे दी है। कई राज्यों में बाढ़ के हालत बन गए हैं। दिल्ली में बारिश बीते 88 साल का रिकार्ड तोड़ चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ-साथ ज्योतिष की भविष्यवाणी भी सच साबित होती दिख रही है।

Advertisment

IMD के अनुसार 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी भोपाल (IMD Bhopal) के पुर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक एमपी के 17 जिलों में भारी बारिश होगी। जिसमें विदिशा, रायसेन, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले शामिल हैं। इन सभी 17 जिलों में 64.5 से 115.5 मिली मीटर बारिश होने की संभावना है।

मंगल राजा, मचा रहे उत्पाद

हिन्दू नववर्ष के अनुसार इस साल के राजा मंगल  (Mangal) हैं। मंगल उत्पादी ग्रह है। इसलिए इस साल ये बड़ी उठा पटक करा रहे हैं। ऐसे में राजा मंगल और शनि (Shani) मंत्री मौसम में भारी उठा पटक ला रहे हैं।

सूर्य इस दिन करेगा पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य अभी आद्रा नक्षत्र में चल रहे हैं। जो 6 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। अभी सूर्य जलचर पहले नक्षत्र में हैं। जहां इनके स्त्री पुरुष योग से अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे थे। 6 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करने पर स्त्री—स्त्री पुरुष योग बनाकर एक बार फिर खंड बारिश के योग बनाएंगे।

Advertisment

पुनर्वसु नक्षत्र में सूर्य का गोचर 2024

आद्रा नक्षत्र (Ardra Nakshtra 2024) के बाद सूर्य 6 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र (Surya in Punarvasu) में जाएंगे। इसके बाद 20 जुलाई तक इसी नक्षत्र में रहकर एक बार फिर नक्षत्र बदलेंगे। आपको बात दें इस दौरान इस नक्षत्र में स्त्री-स्त्री योग बनेगा। जो एक बार फिर बारिश में रुकावट डालेगा।

पुष्य नक्षत्र में  सूर्य का गोचर 2024

सूर्य नक्षत्र परिवर्तन 20 जुलाई को एक बार फिर होगा। जब सूर्य पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshtra me surya) में प्रवेश करेंगे। इसके बाद ये 5 अगस्त तक इसी नक्षत्र में रहकर स्त्री-पुरुष योग बनाएंगे। इस दौरान एक बार फिर अच्छी और झमाझम बारिश होगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य 6 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद 20 जुलाई तक इसी स्थिति में रहेंगे। इसके बाद वे पुष्य नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिषीय गणित के अनुसार जब सूर्य पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो इस दौरान बारिश अच्छी होती है। लेकिन इस दौरान यदि स्त्री पुरुष योग बने तो ये और अधिक अच्छी बारिश के संकेत होते हैं। इस बार पुष्य नक्षत्र पर 20 जुलाई से मूसलाधार बारिश का दौर फिर शुरू होगा। जो 5 अगस्त तक जारी रहेगा।

Advertisment

इस दिन हो जाएगी मानसून की विदाई

हस्त नक्षत्र को सूर्य नक्षत्रों के गोचर काल का आखिरी नक्षत्र माना जाता है। जब बारिश की गणना होती है। 20 सितंबर को सूर्य हस्त नक्षत्र (Hata Nakshatra me Surya Gochar 2024) में प्रवेश करेंगे। इस दिन से मानसून की विदाई मानी जाती है। इस नक्षत्र (Nakshatra Parivartan 2024) में प्रवेश करने पर बारिश अंतिम दौर में होती है।

यह भी पढ़ें: 

Shani Vakri 2024: आज से शनि चलेंगे उल्टी चाल, वक्री शनि के प्रभाव से इनके 126 दिन बीतेंगे कष्ट में

Budh Gochar 2024: 30 जून को बुध करेंगे कर्क रााशि में प्रवेश, किसे शुभ-किसे अशुभ, जानें बुध के उपाय

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें