Advertisment

Surya Nakshatra Magha: भरी उमस के बाद फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर! सूर्य की मेहरबानी से बरसेंगे मेघ

Surya Nakshatra Magha: भरी उमस के बाद फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर, सूर्य की मेहरबानी से बरसेंगे मेघ Surya Nakshatra Magha heavy rain will start again from 19 to 30 august, grah gochar astrology hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Surya-Nakshatra-Magha-2024

Surya-Nakshatra-Magha-2024

हाइलाइट्स

  • 19 अगस्त को सूर्य ने किया मघा नक्षत्र में प्रवेश
  • फिर शुरू होगी झमाझम बारिश
  • इस दिन हो जाएगी बारिश की विदाई
Advertisment

Surya Nakshatra Magha 2024: बीते महीने पूरे देश को तरबतर कर चुकी आफत की बारिश को कुछ दिनों के लिए विराम लगा। इस दौरान सूरज के तीखे तेवर ने एक बार फिर लोगों को परेशान कर दिया, लेकिन अब एक बार फिर सूर्य की बदली चाल (Surya ki Chal) झमाझम बारिश शुरू कराएगी।

ये होते हैं बारिश के नक्षत्र

आद्रा नक्षत्र

सूर्य ने 22 जून 2024 शनिवार को आद्रा नक्षत्र (Sun Transit in Ardra) में प्रवेश किया था। जो 15 दिन तक यानी 6 जुलाई तक इसी स्थिति में रहे थे।

पुनर्वसु नक्षत्र

आद्रा नक्षत्र के बाद सूर्य ने 6 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र (Surya in Punarvasu) में प्रवेश किया था। जो 20 जुलाई तक इसी नक्षत्र में रहे। इस दौरान इस नक्षत्र में स्त्री-स्त्री योग बनाकर अल्प बारिश कराई।

Advertisment

पुष्य नक्षत्र

सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करके 20 जुलाई को पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshtra me surya) में प्रवेश कर गए। इसके बाद 5 अगस्त को इसमें स्त्री-पुरुष योग बनाकर झमाझम बारिश कराई।

अश्लेषा नक्षत्र

5 अगस्त को सूर्य ने पुष्य नक्षत्र से अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश किया। जो 19 अगस्त तक इसी स्थिति में रहे।

आज मघा नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश

बीते 15 दिनों से अश्लेष नक्षत्र में रहे सूर्य आज 19 अगस्त को मघा नक्षत्र में गोचर (Ashlesa Nakshatra me surya) कर रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य 5 सितंबर इसी नक्षत्र में रहेंगे। मघा नक्षत्र में भी अच्छी बारिश के योग होते हैं।

Advertisment

इस दिन हो जाएगी बारिश की विदाई

सूर्य अपने नक्षत्र गोचर काल में सबसे अंत में हस्त नक्षत्र (Surya Hasta Nakshatra) में प्रवेश करता हैं हस्त नक्षत्र में प्रवेश करने पर बारिश समाप्त हो जाती है। यानी इस दौरान बारिश की विदाई हो जाती है।

जल चर नक्षत्र कौन से हैं

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार पुनर्वसु, अश्लेषा और पुष्य नक्षत्र, मघा आदि जलचर नक्षत्र (Grah Gochar 2024) कहलाते हैं। इन नक्षत्रों में बारिश (Surya Pushya Nakshatra) अच्छी मानी जाती है, लेकिन यदि इन नक्षत्रों में स्त्री-स्त्री योग बनता है तो खंड बारिश होती है। जबकि स्त्री पुरुष योग बारिश के लिए अच्छे होते हैं।

मघा नक्षत्र में बारिश का योग

इस बार मघा नक्षत्र में बारिश के योग बनेंगे। इस दिन से 15 दिन के लिए एक बार फिर झमाझम बारिश होगी। इसके बाद से बस वर्षा ऋतु की विदाई हो जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Budh Margi 2024 Kark: दो दिन बाद फिरकी मारेगा बुध, इस ग्रह में चलेंगे सीधी चाल, किसके लिए होंगे शुभ

Bansal News Grah Gochar 2024 Surya Nakshatra Magha surya nakshatra parivartan 2024 astrolgy hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें