May Grah Gochar 2024 Impact: हर महीने की तरह मई में भी ग्रहों का गोचर होने जा रहा है। सूर्य हर महीने की तरह इस महीने भी राशि बदलेंगे। तो वहीं बुध, मंगल, गुरु और शुक्र कुछ राशियों को मालामाल करने जा रहे हैं।
मई में ग्रहों के गोचर (May Grah Gochar Impact) से क्या आपको भी लाभ होगा या आपको इन चार ग्रहों के परिवर्तन (Surya, shukra, guru, budh gochar in may) से सतर्क रहना होगा। जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से।
मई में कौन-कौन से ग्रह बदलेंगे चाल
सूर्य का गोचर
14 मई मंगलवार की रात 9:39 बजे सूर्य मेष राशि से वृष राशि में प्रवेश (Vrish me Surya gochar) कर जाएंगे। जो एक महीने तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद ये राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे।
बुध का गोचर
महीने के पहले गोचर के रूप में बुध राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) करेंगे। इसमें बुध 10 मई को शु्क्रवार की रात 10:44 मिनट पर मीन से मेष में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें मई में बुध दो बार अपनी चाल बदलेंगे। पहला गोचर 10 मई के बाद दूसरी बार मई के अंत में यानी 31 मई को ये मेष से वृष में प्रवेश करेंगे। 31 मई को सुबह 11:49 बजे ये वृष राशि में प्रवेश करेंगे।
शुक्र गोचर (Shukra Gochar)
दैत्य गुरु शुक्र (Shukra) मई के तीसरे गोचर के रूप में 14 मई को ही सुबह 8:25 मिनलट पर मीन राशि से वृष राशि में प्रवेश (Shukra Gochar in May 2024) करेंगे।
मंगल गोचर (Mangal Gochar)
अभी तक मंगल मीन राशि में हैं। जो इस पूरे महीने मीन राशि में ही रहेंगे।
गुरु गोचर (Guru Gochar)
ज्योतिषाचार्य के अनुसार करीब 4 महीने बाद गुरु अपनी राशि बदलकर कर वृष राशि में प्रवेश (Guru Gochar may 2024) करने जा रहे हैं।
सूर्य, गुरु, मंगल, शुक्र और बुध का गोचर किसे होगा शुभ
मेष राशि (Mesh Rashi)
मेष राशि वालों के लिए मई में ग्रहों का गोचर इस जातकों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभकारी साबित होने वाला है। इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। अगर आप अविवाहित हैं तो आपको इस दौरान विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। संतान की ओर से आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं। अगर आप करियर को लेकर परेशान हैं तो आपको इस दौरान मनचाही सफलता मिलेगी। आपको नौकरी में प्रमोशन के चांसेस दिख रहे हैं। आपको पैसे की आवक के नए स्त्रोत मिलेंगे।
वृष राशि (Vrish Rashi)
अगर आपकी राशि वृष है तो मई में सूर्य, गुरु, मंगल, शुक्र और बुध का गोचर आपके करियर में तरक्की कराएगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी। अगर आपका पैसा कहीं लंबे समय से अटका है तो आपको वह वापस मिल सकता है। अगर आप बिजनेसमैन हैं तो आपको सफलता के नए मार्ग मिलेंगे। धन से जुड़े आपको विवाद चल रहे हैं तो उसमें छुटकारा मिलेगा।
सिंह राशि (Singh Rashi)
मई में बुध का गोचर आपके करियर के उछाल लाएगा। आपको प्रमोशन मिल सकता है। सूर्य का गोचर आपको ऑफिस के मैनेजमेंट में मान-सम्मान दिला सकता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो शुक्र के असर से अधिकारी का सपोर्ट आपको करियर में नया मुकाम हासिल करा सकता है। आपको प्रमोशन मिल सकता है जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी। अगर आपने कहीं निवेश किया है तो इस एक महीने में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। जिससे आपकी धन-संपत्ति बढ़ेगी।
मकर राशि (Makar Rashi)
इन जातकों को शुक्र का गोचर प्रोफेशनल लाइफ में कई बड़े बदलाव करा सकता है। आपको करियर से जुड़े शुभ समाचार मिल सकते हैं। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस दौरान आपकी तलाश पूरी हो सकती है।
इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी। आपको इस दौरान जीवन के हर क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिलने के योग बनेंगे।
यह भी पढ़ें:
Guru Gochar: 1 मई से शत्रु के घर में बैठेंगे गुरु, किसकी बढ़ाएंगे परेशानी, किसे मिलेगा लाभ
Budh Vakri 2024: चार दिन बाद उल्टी चाल चलेगा ये ग्रह, वक्र दृष्टि इन पर पड़ सकती है भारी!
नोट: इस आलेख में दी गईं सभी जानकारियों सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।