Advertisment

Surya Gochar: यदि आपकी राशि भी है मेष, सिंह और धनु, तो एक महीने के लिए हो जाएं सावधान, इस ग्रह की बदलने वाली है चाल

Sun Transit Surya Rashifal 16 November Zodiac Signs Impact अभी तक अपनी नीच राशि तुला में चल रहे सूर्य दो दिन बाद 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं

author-image
Preeti Dwivedi
surya gochar 2025 vrash effect dhanu makar kumbh meen rashifal

surya gochar 2025 vrash effect dhanu makar kumbh meen rashifal

Surya Gochar Sun Transit 2024 Vrishchik Asar: अभी तक अपनी नीच राशि तुला में चल रहे सूर्य दो दिन बाद 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश (Surya Gochar in Vrashchik 16 Nov 2024)  करने जा रहे हैं।

Advertisment

ऐसे में राशि चक्र की 12 राशियों में से कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान जमकर लाभ होगा। तो वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए एक महीने का समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है। जानते हैं 16 दिसंबर का समय किसके लिए कैसा होगा।

वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर कब है

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार तुला सूर्य की नीच राशि होती है।

वर्तमान में सूर्य अपनी नीच राशि में ही चल रहे हैं। जो आज से तीन दिन बाद यानी 16 नवंबर को तुला से वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं।

Advertisment

वृश्चिक राशि मेंं पहुंचते ही सूर्य कुछ जातकों के लिए बेहद शुभ फल देंगे तो वहीं कुछ जातकों के लिए इनके गोचर से सतर्क रहना होगा।

कुंडली में ऐसी होती है स्थिति सूर्य की  (Kundli me Surya) 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य पहले भाव में उच्च के माने जाते हैं। पहला भाव यानि मेष राशि। जब जातक की कुंडली में पहले भाव में सूर्य विराजमान होते हैं तो समझ लीजिए आपको जीवन में यज, सम्मान बहुत तेजी से मिलने वाला है। वहीं कुंडली के सातवें भाव यानि तुला राशि में सूर्य नीच के माने जाते हैं।

यदि आपकी कुंडली में भी सूर्य की (Surya Gochar Effect ) ये स्थितियां हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। इसके विपरीत ये अपनी स्वराशि यानि सिंह में सामान्य फल देने वाले माने जाते हैं। यानि कुडंली में चौथे, आठवें और बारहवें भाव में होने पर अच्छा नहीं माने जाते। शेष घर में होने पर ये सामान्य फल देते हैं। इस गोचर काल में स्वास्थ्य संबंधी परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में किस दिशा में क्या होना चाहिए, वास्तु के अनुसार यहां पढ़ें दिशाएं

इन उपायों से बनेंगे सूर्य मजबूत (Surya ke Upay) 

अगर आपकी कुंडली में सूर्य नीच के या कमजोर स्थिति में हैं तो आपको ये उपाय करने चाहिए।

सूर्योदय के समय भगवान सूर्य देवता को अक्षत डालकर जल अर्पित करें।

सूर्य मंत्र का जाप करें।

गायत्री मंत्र का जाप करें।

दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में माणिक का धारण करने से सूर्य मजबूत होते हैं।

Advertisment

वृश्चिक राशि में सूर्य गोचर से किसे होगा लाभ

चूंकि सूर्य तुला से वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं ऐसे में ये वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर बेहद खास होता है।

सूर्य गोचर से कौन रहे सतर्क

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर जिसे चौथा, आठवां और बाहरवां रहेगा उन जातकों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में यदि आपकी राशि मेष, सिंह और धनु है तो आने वाले 30 दिन आपके लिए सावधान रहने की सलाह दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Black Magic Vastu Tips: कहीं आपके घर में भी तो नहीं काला जादू! इन वास्तु टिप्स से करें बचाव

नोट:  इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

sun transit surya ke upay Surya Gochar Vrishchik Sun Transit Surya Rashifal Sun Transit in Zodiac Signs Sun Transit 2024 Dates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें