Surya Gochar ka Asar: ग्रहों की चाल विभिन्न राशियों पर सीधा असर डालती है। इसी क्रम में ग्रहों के राजा सूर्य इस महीने 16 सितंबर को राशि बदलने जा रहे हैं। सूर्य बुध की राशि में कन्या में प्रवेश (Surya ka Kanya me Gochar Sep) करने जा रहे हैं। इस दौरान आपके जीवन में क्या बदलाव होगा।
बुध की राशि में सूर्य का प्रवेश
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अभी तक सिंह राशि में चल रहे सूर्य 16 सितंबर को कन्या में प्रवेश कर जाएंगे।
23 सितंबर को बनेगा बुधादित्य योग (Budhaditya Yog)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बुध 23 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में सूर्य पहले ही 16 सितंबर को पहुंच जाएंगे यानी सूर्य के गोचर के सात दिन सूर्य बुध के साथ हो जाएंगे। इस दौरान दोनों ग्रहों का निमन बुधादित्य योग बनाएगा।
इस दिन टूट जाएगा बुधादित्य योग
हिन्दू पंचांग के अनुसार 10 अक्टूबर को बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के कन्या से निकलते ही ये बुधादित्य योग टूट जाएगा।
बुध किस चीज के कारक हैं
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बुध बुद्धि का कारक है, इसलिए बुध के गोचर से व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है। ऐसे में यदि आपकी राशि कन्या है तो आपको इस दौरान सतर्क रहने ही जरूरत है।
बुध की राशि में सूर्य का प्रवेश, आप पर क्या होगा असर
ज्योतिषाचार्य की मानें तो जिन जातकों की राशि मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए खास होगा।
मेष राशि पर सूर्य गोचर का असर
अगर आपकी राशि मेष है तो सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपको प्रगति और सफलता दिला सकता है। करियर की बात करें तो आपको इसमें स्थिरता और लाभ मिलेगा। साथ ही व्यवसाय में मध्यम सफलता की संभावना भी बनते दिख रही है। आर्थिक रूप से आपको आमदनी के नए मौके मिलेंगे।
पारिवारिक और व्यक्तिगत तौर पर बात करें तो मेष राशि वालों को कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाकर चलना होगा। संतान की सेहत का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है। पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
मिथुन राशि पर सूर्य गोचर का असर
मिथुन राशि वालों के लिए करियर के लिहाज से सूर्य का ये गोचर बहुत लकी साबित होने वाला है। आपको विदेश जाने के योग बनते दिख रहे हैं। व्यावसायिक लाभ आपका बढ़ेगा। व्यापार में बड़े लंबे समय से अटकी डील्स अब पूरी होने वालली हैं।
इतना ही नहीं नई डील्स में भी आपको राहत मिल सकती है। पर्सनल लाइफ खुशनुमा बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
कर्क राशि पर सूर्य गोचर का असर
कर्क राशि वालों को सूर्य का गोचर कैरियर में भारी उछाल ला सकता है। इस दौरान आपको नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग बनते दिख रहे हें। कन्या में सूर्य का गोचर आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।
सूर्य गोचर से आपकी आमदनी होगी। हालांकि इस दौरान व्यापार और परिवार में संतुलन बनाकर चलना होगा। नौकरी को लेकर की गई यात्रा आपको लाभ दिला सकती है। अगर आप व्यापारी हैं तो आपके लिए मुनाफा कमाने का समय आ गया है। आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत होने वाली है। परिवार को बेहतर सुख-सुविधाएं मिलेंगी।
कन्या राशि पर सूर्य गोचर का असर
सिंह राशि वालों को सूर्य का गोचर तरक्की लेकर आएगा। आपको खुशियां मिलेंगी। इन जातकों के लिए कन्या राशि में सूर्य गोचर परिवार में तरक्की लेकर आएगा। इस दौरान आपकी आमदनी तो बढ़ेगी ही साथ ही आप बचत भी कर पाएंगे। करियर को लेकर की गई यात्राएं लाभ दिलाएंगीं।
व्यापार में आपको मुनाफा होगा। इस दौरान जीवनसाथी के साथ आपके सम्बध मधुर रहेंगे। कन्या में सूर्य गोचर से आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। करियर ग्रोथ के लिए समय अच्छा है। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी साथ मान-सम्मान मिलेगा।
वृश्चिक राशि पर सूर्य गोचर का असर
अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो आपके लिए कन्या में सूर्य का गोचर सफलता की बहार लेकर आएगा। आपको कैरियर में सफलता तो मिलेगी ही साथ ही साथ नौकरी के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है। बुध में सूर्य का गोचर प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं। सूर्य का गोचर इनके लिए सफलता लेकर आएगा। आपको कैरियर में सफलता के मिलेगी ही साथ ही साथ आपको कैरियर के सिलसिले में बाहर भी जाना पड़ सकता है।
आपको करियर में आपको सफलता मिलेगी लेकिन नौकरी के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। यह समय प्रमोशन का संकेत भी दे रहा है। बिजनेस में भी आपको फायदा होगा।
आपकी रणनीति आपको मुनाफा कमाने और प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने में मदद करेगी। आर्थिक रूप से आप समझदारी से काम लेंगे और बचत करने की आदत डालेंगे, जिससे आप पैसे जमा कर पाएंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। लव लाइफ की बात करें, तो इस समय में जीवनसाथी के करीब आएंगे।
यह भी पढ़ें:
Anant Chaturdashi Panchak: अनंत चतुर्दशी पर पंचक का योग, कब तक कर पाएंगे मूर्ति विसर्जन