Advertisment

Surya Gochar: मेष राशि में सूर्य का गोचर, इन छह जातकों के अच्छे दिन होंगे शुरू, मिल सकती है कोई गुड न्यूज

Surya-Gochar-2025 Mesh Effect shubh Asar: मेष राशि में सूर्य का गोचर, इन छह जातकों के अच्छे दिन होंगे शुरू, मिल सकती है कोई गुड न्यूज mesh-mithun-kark-singh-vrashchik-kumbh-kharmas-end-astrology-hindi-news

author-image
Preeti Dwivedi
Surya-Gochar-2025 Kark Effect shubh Asar

Surya-Gochar-2025 Kark Effect shubh Asar

Surya Gochar 2025 Meen Effect Shubh Asar Mesh Mithun Kark Singh Vrashchik Kumbh:  सभी ग्रहों में सबसे श्रेष्ठ जातकों के करियर पर सीधा असर डालने वाले सूर्य आज राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। अभी तक मीन राशि में चल रहे सूर्य (Meen Rashi me Surya Gochar) आज 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दिन से खरमास समाप्त (Kharmas 2025 End) हो जाएगा। साथ ही शुभ काम शुरू हो जाएंगे।

Advertisment

ज्योतिष के अनुसार मेष राशि में सूर्य के गोचर से छह राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे, इन्हें एक महीने के अंदर गुड न्यूज (Good News)  मिल सकती है।

चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के मेष राशि में सूर्य गोचर (Surya Gochar 2025) किसके लिए शुभ होगा।

राशि चक्र की पहली राशि में सूर्य का गोचर, इन राशियों के अच्छे दिन शुरू,

Advertisment

सभी ग्रहों में सबसे श्रेष्ठ जातकों के करियर पर सीधा असर डालने वाले सूर्य आज राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं।

♈ मेष राशि पर सूर्य गोचर का असर (Surya Gochar Effect on Mesh) 

मेष राशि सूर्य गोचर, लव लाइफ में सुधार, मेष राशि छात्रों के लिए शुभ समय

सूर्य के गोचर का असर मेष राशि के लोगों के लिए काफी शुभ रहने वाला है। इस दौरान दोस्तों और परिवार के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और हर काम में उनका सपोर्ट मिलेगा। लव लाइफ में भी सुधार आएगा, पार्टनर के साथ प्यार और समझ बढ़ेगी। स्टूडेंट्स के लिए यह समय सफलता दिलाने वाला रहेगा।

Advertisment

♊ मिथुन राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव

(Surya Gochar Effect on Mithun) 

मिथुन राशि सूर्य गोचर लाभ, नौकरी में प्रमोशन, आर्थिक स्थिति में सुधार

सूर्य का गोचर मिथुन राशि के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस समय आपका प्रदर्शन पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में बेहतरीन रहेगा। आर्थिक रूप से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। ऑफिस में आपको लीडरशिप का मौका मिल सकता है और पिता से संबंध भी बेहतर होंगे। खुशखबरी मिलने के योग हैं।

♋ कर्क राशि पर सूर्य गोचर का असर

(Surya Gochar Effect on Kark) 

कर्क राशि सूर्य गोचर लाभ, नौकरी में तरक्की, समाज में मान-सम्मान

सूर्य और चंद्रमा का मेल कर्क राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला रहेगा। आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और मन को शांति मिलेगी। जॉब करने वालों को तरक्की के अच्छे मौके मिल सकते हैं। इस दौरान आप आर्थिक और पारिवारिक रूप से लाभ प्राप्त करेंगे।

♌ सिंह राशि के लिए सूर्य गोचर कैसा रहेगा 

(Surya Gochar Effect on Singh) 

सिंह राशि गोचर फल, व्यापार में लाभ, भाई-बहनों से संबंध अच्छे

सिंह राशि खुद सूर्य की राशि है, इसलिए इस गोचर से आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। हर काम आसानी से पूरा होगा और भाई-बहनों से भी रिश्ते मजबूत होंगे। बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा।

Advertisment

♏ वृश्चिक राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव

(Surya Gochar Effect on Vrashchik) 

वृश्चिक राशि सूर्य गोचर, सरकारी लाभ, प्रतिस्पर्धा में सफलता

वृश्चिक राशि वालों को इस समय सरकारी क्षेत्र और प्रशासन से सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय पॉजिटिव और प्रगति देने वाला रहेगा। आपके बॉस से संबंध सुधरेंगे और प्रतिस्पर्धी माहौल में भी आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। दुश्मनों से भी राहत मिलेगी।

♒ कुंभ राशि के लिए सूर्य गोचर का असर

(Surya Gochar Effect on Kumbh) 

कुंभ राशि सूर्य गोचर फायदे, स्वास्थ्य लाभ, नौकरी के अवसर

कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर भाग्यवर्धक और सफलता देने वाला रहेगा। इस समय आपकी सेहत अच्छी रहेगी और कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होगी। व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और जो लोग जॉब ढूंढ रहे हैं उन्हें अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Kalsarp Yog 2025: शुरू हुआ कालसर्प योग का पहला चरण, धनु, मकर, कुंभ, मीन सहित सभी 12 राशियों पर क्या होगा असर

Astrology Hindi News surya gochar 2025 mesh rashi me surya ka gochar surya rashi parivartan mehs 2025 kharmas end
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें