Advertisment

Surya Gochar 2025: कर्क राशि में सूर्य गोचर से कन्या, तुला, वृश्चिक को करियर में प्रमोशन के योग, किसे रहना है सतर्क

Surya Gochar 2025: कर्क राशि में सूर्य गोचर से कन्या, तुला, वृश्चिक को करियर में प्रमोशन के योग, किसे रहना है सतर्क surya-gochar-2025-effect-kark-me-surya-gochar-ka-kark-tula-vrashchik-mithun-kumbh-par-asar-sun-transit-jyotish-upay-astrology-hindi-news

author-image
Preeti Dwivedi
Surya-Gochar-2025 Kark Effect shubh Asar

Surya-Gochar-2025 Kark Effect shubh Asar

Surya Gochar 2025 Kark Effect Kanya Tula Vrashchik: आज 16 जुलाई बुधवार को सूर्य देव मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं। आत्मा, प्रतिष्ठा के कारक माने जाने वाले सूर्य का कर्क राशि में गोचर से सभी 12 राशियों पर क्या असर होगा। इनके प्रति​कूल प्रभाव को दूर करने के उपाय क्या हैं। जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से।

Advertisment

सूर्य देव का महत्व क्या है?

ज्योतिष के अनुसार, सूर्य आत्मा, प्रतिष्ठा, तेज, सेहत और पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब सूर्य राशि बदलते हैं, तो इसका सीधा असर हमारी सेहत, करियर, रिश्ते और मानसिक स्थिति पर पड़ता है।

कर्क राशि में सूर्य का गोचर कब है

16 जुलाई बुधवार को सूर्य देव मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। जो 17 अगस्त शाम की 4:30 बजे तक इसी राशि में रहेंगे। चंद्रमा की राशि कर्क में आने से यह गोचर और भी खास हो जाता है।

मित्र की राशि में सूर्य का गोचर

ज्योतिष के अनुसार सूर्य की प्रवृत्ति अग्नि की है और कर्क चंद्र की राशि है। चूंकि चंद्र चलजर राशि है इसलिए इस गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा।

Advertisment

सिर्फ एक बदलाव नहीं, बड़े असर होंगे!

सूर्य का गोचर गोचर जातकों के पारिवारिक रिश्तों , भावनाएं, करियर और निजी रिश्तों में बड़े बदलाव लेकर आएगा। कुछ जातकों के लिए सूर्य का गोचर नई शुरुआत के अवसर दिलाएगा। तो कुछ को बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों पर असर

(अपनी चंद्र राशि या लग्न राशि के अनुसार पढ़ें)

♈ मेष (Aries)

मेष राशि वालों के लिए घर, जमीन, वाहन से जुड़े काम बनेंगे। मां की सेहत का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है। यदि नौकरीपेशा हैं तो ऑफिस में थोड़ी परेशानी आ सकती है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।

♉ वृषभ (Taurus)

वृष राशि वालों को सूर्य का गोचर साहस दिलाएगा। पारिवारिक माहौल ठीक रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। मीडिया, सेना या प्रशासन से जुड़े हैं तो आपको ये समय लाभकारी रहेगा।

Advertisment

♊ मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि वालों को सूर्य गोचर के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। वाणी पर संयम रखने की सलाह आपको दी जा रही है। बोलचाल पर असर रहेगा, पैसा आ सकता है। लेकिन ध्यान रखें – बातों में संयम रखें और दुर्घटनाओं से बचें।

♋ कर्क (Cancer)

सूर्य गोचर से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। एक महीने के लिए आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जा रही है। इस दौरान हो सकता है आपको मानसिक तनाव हो जाए।

♌ सिंह (Leo)

सिंह राशि वालों के इस सप्ताह खर्चे बढ़ेंगे। इस महीने आपकी विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। अनिंद्रा की समस्या और नेत्र संबंधी रोग आपके उभर सकते हैं। ध्यान करने से फायदा मिलेगा।

Advertisment

♍ कन्या (Virgo)

कन्या राशि वालों को सूर्य का गोचर बड़ा लाभ दिलाएगा। ये महीना आपके करियर में बड़ा उछाल लेकर आएगा। 10 अगस्त तक का समय आपको मान-सम्मान और अधिकारी वर्ग का सहयोग दिलाएगा। लेकिन संतान की पढ़ाई और करियर में परेशानी आ सकती है।

♎ तुला (Libra)

तुला राशि वालों को करियर में तेजी से ग्रोथ मिल सकती है। आपको प्रमोशन के योग बनते दिख रहे हैं। इस महीने में आपको मां की सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। समाज में छवि पर ध्यान देना होगा।

♏ वृश्चिक (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों को भाग्य का साथ देना होगा। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जो आपके लिए अच्छा अनुभव देंगे। पिता से रिश्ते और मजबूत होंगे।

♐ धनु (Sagittarius)

धनु राशि वालों को सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। इस सप्ताह रिसर्च या गहरे विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। खर्चों में कटौती करनी होगी। वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

♑ मकर (Capricorn)

मकर राशि वालों में जो नौकरी पेशा हैं उन्हें सूर्य गोचर काल में सतर्क रहना होगा। अहंकार से दूर रहने की सलाह आपको दी जा रही है। यदि विवाहित हैं तो आपका वैवाहिक जीवन थोड़ी टेंशन भरा रह सकता है।

♒ कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि वालों को पुरानी बीमारियाँ परेशानी दूर हो सकती है। यदि पुराना कर्ज लिया है तो उससे आपको मुक्ति मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी में काम में आपको सावधानी रहने की जरूरत है।

♓ मीन (Pisces)

मीन राशि वालों को बुद्धि और शिक्षा से जुड़ी चीज़ों में लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। उदर रोग आपको परेशान कर सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें। धन लाभ में अड़चने आ सकती हैं।

सूर्य देव को प्रसन्न करने के आसान उपाय

सुबह स्नान करके तांबे के लोटे में जल, अक्षत, और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें और "ॐ घृणिः सूर्याय नमः" का जाप करें।

गाय को गुड़ खिलाने से लाभ होगा।

मीन राशि वालों को प्रतिदिन 108 बार सूर्य मंत्र का जाप करने वालों को लाभ होगा।

सूर्य को नमस्कार करने से लाभ होगा।

तीन बार "आदित्य हृदय स्तोत्र" का पाठ करने से लाभ होगा।

इन उपायोें से  बनेंगे सूर्य मजबूत – 

  • अगर आपकी कुंडली में सूर्य नीच के या कमजोर स्थिति में हैं तो आपको ये उपाय करने चाहिए। _
  • सूर्योदय के समय भगवान सूर्य देवता को अक्षत डालकर जल अर्पित करें।
  • सूर्य मंत्र का जाप करें।
  • गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में माणिक का धारण करने से सूर्य मजबूत होते हैं।

    कुंडली में ऐसी होती है स्थिति सूर्य की —

    ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य पहले भाव में उच्च के माने जाते हैं। पहला भाव यानि मेष राशि। जब जातक की कुंडली में पहले भाव में सूर्य विराजमान होते हैं तो समझ लीजिए आपको जीवन में यज, सम्मान बहुत तेजी से मिलने वाला है। वहीं कुंडली के सातवें भाव यानि तुला राशि में सूर्य नीच के माने जाते हैं। यदि आपकी कुंडली में भी सूर्य की ये स्थितियां हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। इसके विपरीत ये अपनी स्वराशि यानि सिंह में सामान्य फल देने वाले माने जाते हैं।

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

jyotish upay Astrology Hindi News surya gochar effect surya gochar 2025 -kark-me-surya-gochar-ka-kark-tula-vrashchik-mithun-kumbh-par-asar -sun-transit july 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें