Advertisment

Surya Gochar 2024: सूर्य का मीन में गोचर आज, तुला, मेष सहित इन चार जातकों को रहना होगा सतर्क

Surya Gochar 2024: आज सूर्य मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. तुला, मेष सहित चार राशियों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. पूरी खबर बंसल न्यूज़

author-image
Preeti Dwivedi
Surya-Gochar-2025 Kark Effect shubh Asar

Surya-Gochar-2025 Kark Effect shubh Asar

Surya Gochar 2024: आज ग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। अभी तक कुंभ राशि में चल रहे सूर्य दोपहर में तीन बजे राशि परिवर्तन करेंगे। जिसके बाद ये मीन राशि में प्रवेश (Meen me Surya ka Gochar) कर जाएंगे। इसी के साथ आज से खरमास की शुरुआत हो जाएगी।

Advertisment

सूर्य का ये गोचर विभिन्न जातकों के ​पर असर डालेगा। चलिए जानते हैं पंडित राम गोविंद शास्त्री से कि मीन राशि में सूर्य के गोचर (Surya Gochar 2024) से किसे लाभ होगा, किसे रहना होगा सावधान।

surya gochar

    सूर्य के गोचर का राशियों पर असर

ज्योतिषाचार्य पंडित शास्त्री के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में सूर्य चौथा, आठवां और बारहवां है उन्हें इस दौरान विशेष सतर्क रहने की जरुरत है।

    सूर्य की नीच राशि तुला पर असर

जिन जातकों की राशि तुला है उन्हें हमेशा सूर्य से सावधान रहना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि तुला सूर्य की नीच राशि है। इसलिए ज्योतिषाचार्य की मानें तो इन जातकों को हमेशा सूर्य को जल चढ़ाना (Surya Gochar) चाहिए।

Advertisment

इसके वे सूर्य को पूरे 12 महीने अकौआ के फूल को जल में डालकर जल अर्पित करें। इससे वे सूर्य के प्रतिकूल प्रभाव से बच सकते हैं।

   मीन के सूर्य क्या डालेंगे असर

सूर्य को तेज और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। सूर्य के राशि परिवर्तन (Surya Gochar 2024) के दौरान व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आएगा।

Surya-Gochar-2024

   सूर्य के गोचर से ये रहें सावधान

ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन राशि में सूर्य का गोचर, मेष राशि के जातकों को बारहवां, सिंह राशि को आठवां, धनु राशि को बाहरवां पड़ेगा। इसलिए इस दौरान इन तीन जातकों को विशेष सतर्क रहने की जरुरत है।

Advertisment

   कितने दिन का होता है सूर्य का गोचर

सभी ग्रहों की चाल अलग-अलग समय के अनुसार होती है। चंद्रमा ढाई दिन की चाल चलता है। तो वहीं सूर्य की चाल 28 से 30 दिन की होती है। यानी सूर्य एक महीने में राशि बदलता है। इसी क्रम में सूर्य आज गुरुवार 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

14 March ka Rashifal: मकर राशि वाले पार्टनर के साथ करेंगे रोमांटिक डिनर, मिल सकता है शादी का प्रस्ताव

Vivah Shubh Lagna: इन शुभ लग्नों और मुहूर्तों में करें शादी, कभी नहीं होगा पारिवारिक क्लेश

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें