Surya Gochar 2024: आज ग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। अभी तक कुंभ राशि में चल रहे सूर्य दोपहर में तीन बजे राशि परिवर्तन करेंगे। जिसके बाद ये मीन राशि में प्रवेश (Meen me Surya ka Gochar) कर जाएंगे। इसी के साथ आज से खरमास की शुरुआत हो जाएगी।
सूर्य का ये गोचर विभिन्न जातकों के पर असर डालेगा। चलिए जानते हैं पंडित राम गोविंद शास्त्री से कि मीन राशि में सूर्य के गोचर (Surya Gochar 2024) से किसे लाभ होगा, किसे रहना होगा सावधान।
सूर्य के गोचर का राशियों पर असर
ज्योतिषाचार्य पंडित शास्त्री के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में सूर्य चौथा, आठवां और बारहवां है उन्हें इस दौरान विशेष सतर्क रहने की जरुरत है।
सूर्य की नीच राशि तुला पर असर
जिन जातकों की राशि तुला है उन्हें हमेशा सूर्य से सावधान रहना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि तुला सूर्य की नीच राशि है। इसलिए ज्योतिषाचार्य की मानें तो इन जातकों को हमेशा सूर्य को जल चढ़ाना (Surya Gochar) चाहिए।
इसके वे सूर्य को पूरे 12 महीने अकौआ के फूल को जल में डालकर जल अर्पित करें। इससे वे सूर्य के प्रतिकूल प्रभाव से बच सकते हैं।
मीन के सूर्य क्या डालेंगे असर
सूर्य को तेज और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। सूर्य के राशि परिवर्तन (Surya Gochar 2024) के दौरान व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आएगा।
सूर्य के गोचर से ये रहें सावधान
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन राशि में सूर्य का गोचर, मेष राशि के जातकों को बारहवां, सिंह राशि को आठवां, धनु राशि को बाहरवां पड़ेगा। इसलिए इस दौरान इन तीन जातकों को विशेष सतर्क रहने की जरुरत है।
कितने दिन का होता है सूर्य का गोचर
सभी ग्रहों की चाल अलग-अलग समय के अनुसार होती है। चंद्रमा ढाई दिन की चाल चलता है। तो वहीं सूर्य की चाल 28 से 30 दिन की होती है। यानी सूर्य एक महीने में राशि बदलता है। इसी क्रम में सूर्य आज गुरुवार 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Vivah Shubh Lagna: इन शुभ लग्नों और मुहूर्तों में करें शादी, कभी नहीं होगा पारिवारिक क्लेश