Surya Gochar Mithun 2024: अभी तक वृष राशि में चल रहे सूर्य आज यानी 15 जून शनिवार से अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। सूर्य का गोचर एक महीने के लिए होगा। आपको बता दें ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य का गोचर एक महीने के लिए होता है।
आइए जानते हैं 15 जून को सूर्य किस राशि में प्रवेश कर रहे हैं साथ ही जानेंगे सूर्य गोचर का असर क्या होगा, सूर्य का अगला गोचर कब होगा।
सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बीते माह 14 मई को सूर्य ने वृष राशि में प्रवेश किया था। जिसके बाद अब ये राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan 2024) कर अगली राशि मिथुन में गोचर (Surya Gochar Mithun 2024) करने जा रहे हैं। जो करीब एक महीने तक इसी स्थिति में रहेंगे। सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आज 15 जून को होने जा रहा है।
क्या होती हैं संक्रांति
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य सभी 12 राशियों में गोचर करते हैं। सूर्य का गोचर काल (Surya ka Gochar june 2024) एक महीने का होता है। यानी सूर्य हर 30 से 31 दिन में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं।
सूर्य जिस राशि में गोचर करते हैं उस राशि के नाम से ही वह संक्रांति कहलाती है। इस बार सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं इसलिए इस बार की संक्रांति मिथुन संक्रांति (Mithun Sankranti 2024) है।
सूर्य के मिथुन राशि में गोचर का असर (Surya Gochar Effect 2024)
कर्क राशि पर सूर्य गोचर का असर
सूर्य के मिथुन राशि में गोचर (Mithun Rashi me Surya) करने पर कर्क राशियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। सूर्य राशि परिवर्तन से आपकी तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश भी पूरी होगी। अगर आप व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको व्यापार में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे।
कन्या राशि पर सूर्य गोचर का असर
कन्या राशि (Surya Gochar Effect on Kanya) के जातकों के लिए सूर्य का गोचर खुशियों की नई सौगात लेकर आएगा। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो एक महीने में आपकी तलाश पूरी होगी।
कुंभ राशि पर सूर्य गोचर का असर
अगर आपकी राशि कुंभ है तो आपके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan 2024) बेहद खास रहेगा। इस दौरान आपका भाग्य चमकेगा। आपके लिए ये राशि परिवर्तन बड़ा बदलाव लेकर आएगा। इस दौरान आपके अटके काम तो बनेंगे ही साथ ही आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा।