Advertisment

Surya Gochar 2023: चौथे घर में सूर्य का गोचर, इनकी किस्मत मारेगी उछाल, दोगुनी गति से आएगा पैसा!

author-image
Preeti Dwivedi
Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर का इस एक राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, बेहद सावधान रहने की जरूरत

नई दिल्ली। Surya Gochar 2023: अभी तक मिथुन राशि में चल रहे सूर्य इस महीने राशि बदलने जा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 17 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में गोचर होने जा रहा है। इस दौरान कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत उछाल मारेगी। इनके पास दोगुनी गति से पैसा आ सकता है। क्या आपकी राशि में भी इसमें शामिल है चलिए फटाफट चेक कर लेते हैं।

Advertisment

चौथे घर में सूर्य का गोचर - Surya Gochar In Kark Rashi

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य चौथे घर यानि कर्क राशि में पहुंचने वाले हैं। जिसके बाद ये करीब 30 दिन तक इसी राशि में रहेंगे। यानि 17 अगस्त को एक बार फिर सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। जिसके बाद ये सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बीते दिन 12 जुलाई को शुक्र का राशि परिवर्तन कर चुके हैं।

सूर्य का गोचर से इन्हें रहना होगा सतर्क -  Surya Gochar 2023 Effect

सभी नौ ग्रह राशिचक्र की 12 राशियों में गोचर करते हैं। इसी क्रम में 17 जुलाई को सूर्य का गोचर हो रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा जिस राशि को सतर्क रहने की जरूरत है। वह है मकर राशि। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य का गोचर चौथे घर यानि कर्क राशि में होने से ये मकर राशि के लिए सावधान रहने की जरूरत है।

सूर्य का गोचर से मेष को मिलेगा भाग्य का साथ -

सूर्य का राशि परिर्वतन का लाभ मेष राशियों के लिए बेहर शुभ रहने वाला है। सूर्य का गोचर कर्क राशि में करने से इन्हें भाग्य का साथ मिलेगा। यानि इन्हें हर कार्य में किस्मत का साथ मिलेगा। सूर्य के 17 जुलाई को कर्क में प्रवेश करते ही मेष राशि वालों को हर काम में सफलता मिलने के आसार हैं।

Advertisment

इनके पुराने पड़े सभी लंबित कार्य बनते चले जाएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी रहेगी। इस दौरान आपका घर का माहौल भी बदलेगा। हो सकता है आपको कोई शुभ समाचार भी मिल जाए। इस गोचर काल में आपकी तरक्की के द्वार तेजी से खुलेंगे।

सूर्य का गोचर से कर्क राशि वालों को मिलेगी नौकरी -

सूर्य का कर्क राशि में गोचर करने से इस राशि वालों को अनुकूल परिणाम मिलने लगेंगे। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस दौरान अच्छी जॉब मिल सकती है।
जिस काम को अभी तक कर नहीं पा रहे थे वे अब पूरे होने लगेंगे। नौकरी के नए विकल्प मिलेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ये गोचर काल अच्छा रहेगा। अपने आप में नई एनर्जी महसूस करेंगे। इस राशि के व्यापारियों को बड़ा लाभ मिल सकता है।

सूर्य का गोचर से तुला राशि वालों को मिलेगा खूब पैसा - Surya Gochar 2023

Advertisment

अगर आपकी राशि तुला है तो आपको बता दें सूर्य का गोचर के दौरान आपको धन लाभ के अच्छे योग बनते दिख रहे हैं। इन 30 दिनों में आपके पास दोगुनी तरीके से पैसा आ सकता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी बढ़ सकती है। तो वहीं व्यापारियों को अच्छा-खास धन कमाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है।
आपने जहां पहले निवेश किया था उसमें भी बेहतर रिटर्न मिल सकता है। नई गाड़ी या ​प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनते दिख रहे हैं। इस दौरान आपके घर में भी खुशी का माहौल रहेगा। अगर आप विवाहित हैं तो पति-पत्नी के रिश्तों में प्रेम बढ़ने से जीवन में मधुरता आएगी।

यह भी पढ़ें: 

M Letter Baby Girl Name: M अक्षर से रखना है बेबी गर्ल का नाम, ये रही लिस्ट

Somvati Amavasya 2023: 17 जुलाई को आ रही सोमवती अमावस्या, करना न भूलें तुलसी से जुड़ा ये उपाय

Advertisment

Shukra Gochar 2023: सूर्य के क्षेत्र में शुक्र का प्रवेश, किसे लाभ, किसके लिए कष्टकारी, पढ़ें

Mangal Gochar 2023: मंगल ने किया सिंह में प्रवेश, 30 अगस्त तक इन राशियों की बल्ले-बल्ले

Shani Vakri 2023: दो दिन बाद कुंभ में शनि होंगे वक्री, इनके लिए चार महीने कष्टकारी

Sun Transit effect, Kark me Surya Gochar 2023 kub hai, sawan me kark sankranti kub hai, Surya ka rashi parivartan, july grah gochar, grah gochar 2023, सूर्य का गोचर, सूर्य का कर्क राशि में गोचर, सूर्य का राशि परिवर्तन

सूर्य का गोचर सूर्य का राशि परिवर्तन surya-gochar-2023 Kark me Surya Gochar 2023 Sun Transit effect
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें